चुनाव हरियाणा में  
कुल सीटें: 90
मतदाताः 1.60 करोड़
कैंडिडेट्सः 1351

2009 में हरियाणा में किसको मिली थीं कितनी सीटें
कांग्रेस- 40
बीजेपी-आईएनएलडीः 31

क्या रहेंगे खास मुद्दे
गौरतलब है कि इस चुनाव में बीजेपी ने कुशासन, वाड्रा जमीन सौदे जैसे मुद्दों पर हुड्डा सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है. वहीं कांग्रेस ने केंद्र की बीजेपी पर भी वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.

मैदान में हैं ये भी
इस बार चुनाव में वंदना शर्मा (केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बहन) सफीदो से बीजेपी की उम्मीदवार हैं, तो वहीं प्रेमलता (कांग्रेस से बीजेपी में गए चौधरी वीरेंद्र की पत्नी) उचाना से बीजेपी की उम्मीदवार हैं.

चुनाव महाराष्ट्र में
कुल सीटें: 288
मतदाताः 8.20 करोड़
कैंडिडेट्सः 4119

2009 चुनाव में महाराष्ट्र में किसको मिली थीं कितनी सीटें
कांग्रेसः 82
एनसीपीः 62
बीजेपीः 48
शिवसेनाः 42

क्या खास रहेंगे मुद्दे
महाराष्ट्र चुनाव में इस बार बीजेपी ने कांग्रेस-एनसीपी सरकार के कुशासन को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाया है. साथ ही राज्य के कुछ हिस्सों के पिछड़ेपन को भी मुख्य तौर पर मुद्दा बनाया गया है.

कौन होंगे खास चेहरे
चुनाव में खास चेहरों में एक होंगे शाहिद रफी (मोहम्मद रफी के बेटे), जो कि मुंबा देवी से एएमआईएम के उम्मीदवार हैं. वहीं पंकजा (दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बेटी) पार्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं.

चुनावों में क्या होंगी खास बातें
इन दो राज्यों के विधानसभा चुनावों की दो सबसे बड़ी खासियत ये हैं कि दोनों ही जगह कांग्रेस सत्ता में है और दोनों ही राज्यों में पुराने गठबंधन टूट गए हैं. सभी प्रमुख पार्टियां अपने-अपने दम पर चुनाव लड़ रही हैं.

एक नजर इस पर भी
स्टार प्रचारक बीजेपीः पीएम नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों में 10 दिन के भीतर 38 रैलियां कीं.
कांग्रेसः दोनों ही राज्यों में प्रचार की कमान सोनिया गांधी ने संभाली.
शिवसेनाः उद्धव और उनके बेटे ने प्रचार की कमान संभाली.
एनसीपीः पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने रैलियों में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला.

संभावनों का सर्वे भी दिखा बीजेपी के साथ
महाराष्ट्र के लिए किए गए प्री पोल सर्वे बताते हैं कि बीजेपी को कुल 288 में से 40 पर्सेंट सीटें मिलेंगी. दूसरे नंबर पर 20 पर्सेंट के साथ शिवसेना की संभावना जताई गई है. एमएनएस को 5 पर्सेंट से ज्यादा मिलता हुआ नहीं बताया गया है. वहीं हरियाणा में भी बीजेपी को बढ़त मिलती बताई गई है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk