- नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर ले आए थे युवक- परिजनों द्वारा अपहरण के मुकदमे पर दौड़ी

Firozabad: महाराष्ट्र के शोलापुर से अगवा नाबालिग किशोरी की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस ने सोमवार रात फरिहा में दबिश दी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर बाजार में स्थित एक दुकान को केंद्रित किया, लेकिन पुलिस को वहां न किशोरी मिली और न युवक। मोबाइल लोकेशन फरिहा में होने के कारण पुलिस देर शाम तक क्षेत्र में तलाश करती रही। देर शाम किशोरी के साथ दो युवकों को बरामद कर पुलिस अपने साथ ले गई है।

महाराष्ट्र के शोलापुर जिले के थाना क्षेत्र नतेपुत्र थाना क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी को आगरा का एक युवक बहला फुसला कर ले आया। किशोरी के पिता ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद शोलापुर पुलिस ने मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया तो मोबाइल लोकेशन पर फरिहा में उनकी मौजूदगी दिखाई दी। शोलापुर पुलिस प्राइवेट कार से युवती के परिजनों और दो महिला कांस्टेबल के साथ में फरिहा आई। फिर स्थानीय पुलिस से संपर्क कर सोमवार रात को कई जगह दबिश दीं लेकिन किशोरी और युवक का कोई सुराग न मिलने पर मंगलवार को भी पुलिस तलाश करती रही। इसके बाद शाम के समय झपारा गांव से किशोरी और दो आरोपी युवक पप्पू पंडित पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी आगरा और प्रेमकुमार यादव पुत्र रघुवीर सिंह निवासी जरौली खैरगढ़ को पकड़ लिया। पुलिस तीनों को अपने साथ ले गई। महाराष्ट्र पुलिस को देख फरिहा क्षेत्र के कई गावों में सनसनी फैल गई। महाराष्ट्र पुलिस की सटीक कार्यवाही का क्षेत्रीय लोग भी लोहा मान रहे हैं। इतनी दूर से आकर युवती को बरामद करना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक फरिहा श्रवण कुमार राना ने बताया महाराष्ट्र पुलिस ने कसबा समेत कई गावों में दबिश दी थी। पुलिस ने बहला फुसला कर लाई गई युवती को बरामद कर लिया। पुलिस ने युवती के साथ दो युवकों को भी गिरफ्तार कर ले गई है। उन्होंने बताया दोनों युवक महाराष्ट्र में हलवाई का काम करते थे। इसी दौरान उनका वहां मुहल्ले की एक युवती से नजरें मिल गईं और वह उसको लेकर फरिहा आ गए। परिजनों द्वारा अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने के बाद महाराष्ट्र पुलिस हरकत में आई।