-महाशिवरात्रि पर भक्तों ने दर्शन कर मांगी मन्नत

-गोरखपुराइट्स ने बेलपत्र, दूध, गंगा जल, भांग, धतूरा, फूल-माला चढ़ा कर की भोलेनाथ की आराधना

GORAKHPUR:

पूरा शहर थर्सडे को जय जय शिव शंकर से गुंजायमान था। रोड पर चलने वाले अधिकांश लोग हाथों में बेलपत्र, धतूरा, फल से सजी थाली लिए हुए मंदिर की ओर जा रहे थे। सबकी जुबान पर सिर्फ हर-हर महादेव का जयकारा था। कुछ ऐसा ही नजारा महाशिवरात्रि के दिन थर्सडे को देखने को मिला। शिव मंदिरों में सुबह से ही बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए भक्तों की कतार लगी रही। भक्तों ने अपने आराध्य को उनकी पसंद की चीजें भेंट की। गोरखनाथ मंदिर, महादेव झारखंडी मंदिर से लेकर भरोहिया स्थित शिवमंदिर, बेतियाहाता स्थित हनुमान मंदिर, मुक्तेश्वर धाम समेत कई मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा तो वहां मेले सा माहौल देखने को मिला।

बाबा सुनते हैं हर मुराद

बच्चे, बूढ़े, यूथ हर एजग्रुप के लोग थर्सडे को भक्ति के रंग में डूबे थे। लोगों का मानना है कि महाशिवरात्रि के दिन दिल से मांगी गई हर मुराद बाबा भोलेनाथ तुरंत पूरी करते हैं। मंदिरों में सुबह से ही दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगनी स्टार्ट हो गई। मंदिर के फाटक खुलते ही भक्तों ने बेलपत्र, दूध, गंगा जल, भांग, धतूरा, बेर, फूल-माला के साथ फल चढ़ा कर भगवान शिव की पूजा की। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। पूजा के बाद मंदिर के पास लगे मेले का भी लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।