-पुण्यतिथि पर विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने बापू को अर्पित की श्रद्धांजलि

-अधिवक्ताओं ने कैंडिल मार्च निकाल स्वच्छता का लिया संकल्प

VARANASI

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सोमवार को शहर में कई स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कहीं उनके आदर्शो को दोहराने का तो कहीं स्वच्छता के प्रति सचेत रहने का संकल्प लिया गया। शहर में कैंडिल मार्च भी निकाला गया। कबीरचौरा मठ मूलगादी में आयोजित गोष्ठी में आचार्य विवेक दास ने कहा कि क्9फ्ब् ई में गांधी जी छुआ-छूत विरोधी अभियान के सिलसिले में यहां आए थे। वहीं स्वतंत्रता सेनानी संगठन ने रामधुन गाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट्स ने राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर प्रिंसिपल दिवाकर राय, मैनेजर राजेश राय आदि मौजूद रहे। संस्कृत यूनिवर्सिटी के समाजिक विज्ञान विभाग में आयोजित 'कल आज और कल' विषयक गोष्ठी में वीसी प्रो। यदुनाथ दुबे, योगेंद्र नारायण, डॉ। शैलेष कुमार, डॉ। तुलसी दास मिश्रा आदि ने विचार व्यक्त किए। परमानंदपुर स्थित अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज, बनारस बार, सेंट्रल बार की ओर से भी प्रोग्राम आयोजित किए गए।

शहादत दिवस पर हुई गोष्ठी

मैदागिन स्थित पार्टी कार्यालय पर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से 'वर्तमान समय में महात्मा गांधी की प्रासंगिकता' विषयक गोष्ठी में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने की। इस अवसर पर प्रो सतीश, प्रो। अनिल उपाध्याय, डॉ। प्रमोद पांडेय, कर्नल चंद्र देव मिश्रा, जितेंद्र सेठ, मुर्तुजा अब्बास शम्सी, प्रमोद श्रीवास्तव, हाजी ओकास अंसारी आदि उपस्थित रहे।