महावीर जयंती पर जैन समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पूरी दुनिया को सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश देने वाले जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर की 2618वीं जयंती बुधवार को पूरे भक्ति भाव के साथ मनाई गई. इसमें जैन समाज के लोग व अनुयायी श्रद्धा-भक्ति के साथ शामिल हुए.

भोर में निकाली प्रभात फेरी

जीरो रोड स्थित जैन मंदिर से सुबह साढ़े पांच बजे जहां प्रभात फेरी निकाली गई. सुबह करीब नौ बजे मंदिर के शिखर पर डा. पीके भदौरा द्वारा झंडारोहण के साथ शोभायात्रा शुरू हुई. साध्वी विकाम्याश्री व आर्यिका की अगुवाई में निकली शोभायात्रा में भव्य रथ में विराजमान भगवान महावीर की प्रतिमा की झलक पाने को लोग व्याकुल नजर आए. बग्घी में माता-पिता के रूप में अमित जैन व ज्योति जैन विराजमान थे. सारथी दीपक जैन व कुबेर दिलीप जैन थे. वहीं निर्मल जैन, आलोक जैन, अंशु जैन व अखिलेश जैन केसरिया वस्त्र धारण करके सिर पर मुकुट लगाकर इंद्र के रूप में चल रहे थे. जैन मंदिर में 108 कलशों से जैन साध्वी, सुनील जैन, राजेश जैन ने भगवान का अभिषेक किया. प्रथम स्वर्णकलश अभिषेक संजय जैन ने किया. दोपहर के समय जैन महिला मंडल द्वारा जैन मंदिर में बालक वर्धमान को पालना झुलाकर बधाई गीत गाया गया. प्राची जैन के भजनों ने श्रद्धालुओं का मन भक्तिमय कर दिया.