जयवर्धने को मिली शानदार विदाई

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. वह श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेल रहे थे. इस मैच और सीरीज में में पाकिस्तान पर जीत ने महेला ने सन्यास का मजा दोगुना कर दिया. यह विदाई काफी शानदार रही. इस मैच में 4000 लोकल फैंस के साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे भी मौजूद थे. महेला जयवर्धने ने 17 सालों तक श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है लेकिन वह अगले साल वर्ल्डकप होने तक वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे. श्रीलंका ने दो मैचों की इस सीरीज को 2-0 के साथ जीत लिया है.

जोरदार रहा श्रीलंका का पंच

इस मैच में श्रीलंका के 271 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 165 रनों पर आलआउट हो गई. गौरतलब है कि मैच के आखिरी दिन पाकिस्तान के एक बल्लेबाज जुनैद खान इंजरी के चलते बल्लेबाजी नही कर सके. मैच की फर्स्ट इनिंग में श्रीलंकन स्पिनर रंगाना हेराथ ने नौ विकेट लेकर पाकिस्तान को किसी लायक नही छोड़ा था. इसके बाद इस स्पिनर ने सेकेंड इनिंग में पांच विकेट हासिल करके 57 रन दिए.

Hindi News from Business News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk