जयबर्धने पहुंचे गावस्कर के बराबर

श्रीलंका के चर्चित बल्लेबाज महेला जयबर्धने ने हाल ही में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 34वां शतक बनाया. इस शतक के साथ ही जयबर्धने ने वेस्टइंडीज के स्टार बेट्समैन ब्रायन लारा और इंडिया के सुपरहिट बेट्समैन सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है.  

अगस्त में कहेंगे टेस्ट को अलविदा

महेला जयबर्धने अगले महीने टेस्ट क्रिकेट से अलविदा करने की घोषणा कर चुके हैं. गौरतलब है कि इस बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर में 145 टेस्ट मैच खेले हैं और 11,493 रन बनाए हैं. इसके साथ ही इस जयबर्धने का टेस्ट क्रिकेट में टॉप स्कोर 374 रन हैं. इसके अलावा बैटिंग एवरेज 50.01 रहा है.

एक मैदान पर सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड

महेला जयबर्धने ने यह शतक सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब (एसएससी) स्टेडियम में बनाया है. गौरतलब है कि जयबर्धने का इस मैदान पर 11वां शतक है जो किसी मैदान पर बनाए गए सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है. इस मैच में महेला ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कौशल सिल्वा के साथ तीसरे विकेट के लिये 99 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (63) के साथ चौथे विकेट के लिये 131 रन की उपयोगी साझेदारियां की.

रिकी पॉंटिंग की भी बराबरी

इस शतक से जयवर्धने ने ऑस्ट्रेलिया के सक्सेसफुल कप्तान रिकी पॉंटिंग और जैक कॉलिस की भी बराबरी कर ली है. गौरतलब है कि इन दोनों बेट्समैन ने घरेलु पिचों पर 23 शतक बनाए हैं. इसलिए इस शतक के साथ जयबर्धने ने जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग की भी बराबरी कर ली है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk