पांचवे स्थान पर हैं धोनी
धोनी 2014 में दो करोड़ डालर की ब्रांड वैल्यू के साथ पांचवें स्थान पर हैं. पिछले साल उनकी ब्रांड वैल्यू दो करोड़ 10 लाख डालर था. उधर, फोर्ब्स ने कहा कि धोनी ने स्पार्टन स्पोर्ट्स और एमिटी यूनिवर्सिटी के साथ 2013 के आखिर में बल्ले का प्रायोजन करार किया था, जो कुल मिलाकर करीब 40 लाख डालर सालाना का था. इससे पहले रिबाक के साथ उनका करार 10 लाख डालर का था.

10 खिलाड़ी हैं फोर्ब्स मोस्ट वैल्यूएबल एथलीट ब्रांड्स में
फोर्ब्स मोस्ट वैल्यूएबल एथलीट ब्रांड्स सूची में 10 खिलाड़ी हैं, जिनकी विज्ञापनों से आय पिछले साल में उनके समकालीनों से सबसे ज्यादा रही हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि मैच से उन्हें मिलने वाली आमदनी से कहीं ज्यादा होता है विज्ञापनों से उन्हें मिलने वाली आय, जो उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में उनकी मदद करती है.

जेम्स हैं शीर्ष पर
जेम्स तीन करोड़ 70 लाख डालर की ब्रांड वैल्यू के साथ शीर्ष पर हैं. इसपर फोर्ब्स ने कहा है कि 2007 के बाद पहली बार वुड्स शीर्ष पर नहीं हैं, जबकि वुड्स तीन करोड़ 60 लाख डालर की ब्रांड वैल्यू के साथ दूसरे स्थान पर हैं. तीसरे नंबर पर फेडरर हैं जिनकी 2014 में ब्रांड वैल्यू तीन करोड़ 20 लाख डालर रही. सूची में फर्राटा किंग उसेन बोल्ट छठे, पुर्तगाल और रीयाल मैड्रिड के स्टार फुटबाल क्रिस्टियानो रोनाल्डो सातवें और अज्रेंटीना के लियोनेल मेस्सी नौवें, जबकि नडाल दसवें स्थान पर हैं.

फोर्ब्स फैब 40 का हिस्सा है यह सूची
यह सूची फोर्ब्स फैब 40 का हिस्सा है, जिसमें व्यवसाय, इवेंट, टीम और खिलाड़ियों के 10 सबसे कीमती खेल ब्रांड शामिल हैं. सबसे कीमती खेल व्यवसाय ब्रांड नाइके है, जिसकी वैल्यू 19 अरब डालर है. शीर्ष इवेंट ब्रांड सुपर बाउल है, जिसने पिछले सत्र में प्रसारण, टिकट, हाफटाइम शो, रियायत और लाइसेंसिंग से करीब 51 करोड़ 80 लाख डालर का राजस्व हासिल किया. पेशेवर बेसबाल टीम न्यूयार्क यांकीज सबसे कीमती टीम ब्रांड है जिसकी वैल्यू करीब 52 करोड़ 10 लाख डॉलर है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk