अटकलों का बाजार गर्म

हाल ही में गुरुवार को चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के एक दिन बाद कप्तान धोनी फिर चर्चा में आ गए हैं। हालांकि इस बार वह अपनी टीम के प्रदर्शन और अपनी बल्लेबाजी को लेकर नहीं बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष से मुलाकात को लेकर छाए हैं। कप्तान ने कल शुक्रवार सुबह आईसीसी प्रमुख और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन से उनके घर जाकर मुलाकात की। ऐसे में अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और कप्तान धोनी के बीच हुई बातों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि कप्तान धोनी ने सुबह का टाइम होने की वजह से इस दौरान उनके साथ ब्रेकफास्ट भी किया। धोनी और श्रीनिवासन के बीच करीब 90 मिनट तक बातचीत हुई। जिससे कहा जा रहा है कि धोनी की श्रीनिवासन से यह मुलाकात निजी तौर पर थी।

माही से संबंध आज भी

वहीं सूत्रों की मानें तो धोनी और श्रीनिवासन की इस मुलाकात से भारतीय क्रिकेट में काफी उथल पुथल हो सकता है। श्रीनिवासन आईपीएल में धोनी की अगुवाई में खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक थे लेकिन बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स को निलंबित कर रखा है। उस पर स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आया था। इस दौरान श्रीनिवासन ने ऐलान किया था कि भारतीय टीम के किसी खिलाड़ी से संपर्क नहीं रखेंगे। हालांकि साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि श्रीनिवासन के साथ माही के अच्छे संबंध आज भी है। इसलिए वे अपनी निजी बातों के लिए भी मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि धोनी और श्रीनिवसान दोनों ही इस मुलाकात को लेकर पूरी तरह से चुप हैं।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk