सिडनी टेस्ट में खेल सकते हैं धोनी

धोनी ने टेस्ट टीम की कप्तानी से सन्यास ले लिया है लेकिन टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री ने कहा है कि रिद्धिमान साहा की अनुपस्थिति में धोनी सिडनी टेस्ट में खेल सकते हैं. शास्त्री ने कहा, 'धोनी के इस फैसले के बारे में किसी को नहीं पता था. धोनी के पोस्ट मैच (मेलबर्न टेस्ट) प्रेजेंटेशन से लौटते वक्त तक हमें नहीं पता था. वहां से लौटकर उसने मुझसे बात की और फिर साथी खिलाड़ियों से. उसने अपने परिवार तक से इस फैसले के बारे में बात नहीं की थी.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'संन्यास का फैसला किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत निजी होता है. लेकिन एक अच्छा खिलाड़ी जानता है कि कब उसे संन्यास लेना है.' शास्त्री से जब पूछा गया कि क्या वो धोनी के फैसले से सहमत हैं तो उन्होंने जवाब दिया, 'इसमें कोई शक नहीं कि यह फैसला सबके लिए अप्रत्याशित था लेकिन यह हिम्मत भरा फैसला था. धोनी ने 100 टेस्ट मैच या और किसी रिकॉर्ड का इंतजार नहीं किया. उन्हें कोई धूमधाम वाला फेयरवेल नहीं चाहते थे. यह उनका कैरेक्टर दिखाता है, वो अलग हैं.' धोनी के साहा के स्टेंडबाई का रोल निभाने पर शास्त्री ने कहा, 'बिल्कुल, अगर जरूरत पड़ी तो...'

धोनी के फैसले पर शक ना हो

इसके बाद रवि शास्त्री से यह पूछा गया कि धोनी कप्तानी छोड़कर 100 टेस्ट मैच पूरे करने के बाद सन्यास ले सकते थे. इसके जवाब में शास्त्री ने कहा, 'धोनी को ऐसा लगा कि वो खुद के और टीम के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं. इसके लिए उनका सम्मान होना चाहिए ना कि उनके फैसले पर शक करना चाहिए.' इसके बाद शास्त्री ने धोनी और विराट के बीच विवाद पर कहा , 'यह बकवास मैंने भी सुनी, लेकिन यह महज बकवास है. आप लोगों को इसका अंदाजा नहीं कि धोनी की अगुवाई का कितना सम्मान है. सिर्फ विराट के लिए ही नहीं बल्कि पूरी टीम के लिए. सपोर्ट स्टाफ और प्रशासन सभी धोनी का सम्मान करते हैं.'

26 साल का है कोहली

इसके बाद यह पूछा गया कि आपने विराट कोहली के एग्रेसिव नेचर की तारीफ की है और क्या वह मिचेन जॉनसन के साथ ज्यादा प्रोवोकेटिव नही हो गए थे. इसके जवाब में शास्त्री ने कहा, 'यह उसकी पर्सनैलिटी है, वो आक्रामक, पैशनेट है. आपको नहीं भूलना चाहिए कि उसकी उम्र 26 साल की है.'

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk