बल्लेबाजी नहीं करते:

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट सीरीज से पहले धोनी ने अपनी तकनीकि बल्लेबाजी का कांफ्रेंस में जिक्र किया था। जिस पर उनका खूब मजाक बना था। धोनी का कहना था कि लोग उन्हें तकनीकि बल्लेबाजी के लिए जानते हैं, लेकिन टेस्ट सीरीज में तकनीकि बल्लेबाजी नहीं करते हैं। जिसके बाद पब्लिक ने सवाल उठाए थे कि भारतीय टेस्ट टीम में धोनी का क्या रोल है। जब वह तकनीकि बल्लेबाजी नहीं करते हैं।

जब कप्‍तान धोनी की इन 5 कांफ्रेंस में फिसली जुबान,लोगों ने किया ये काम...

खिलाड़ी का नाम भूले:

बीते साल जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीक के साथ वनडे मैच की शुरुआत कर रही थी तब भी ऐसा ही एक वाकया धोनी के साथ हुआ। कप्तान धोनी युसुफ पठान का नाम भूल गए थ्ो। टॉस क्लियर होने के बाद जब खिलाड़ियों के खेलने के बारे में पूछा गया तो धोनी बोले, पियूश और वह चौथे नंबर के खिलाड़ी का नाम भूल गए जो नहीं खेल रहा है।

जब कप्‍तान धोनी की इन 5 कांफ्रेंस में फिसली जुबान,लोगों ने किया ये काम...

बॉडी एलाऊ नहीं करेगी:

आज से करीब 3 साल साल एक धोनी ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में एक कांफ्रेंस में कुछ ऐसा ही बयान दिया था। उनका कहना था कि वह साल 2013 में के टेस्ट में वह नहीं खेल पाएंगे। उनकी बॉडी उन्हें नहीं लगता है कि एलाऊ करेगी क्योंकि वह साल 2015 के वर्ल्ड कप पर पूरा फोकस कर रहे हैं। धोनी के मुंह से जैसी ही ये बात निकली लोग ले उड़े और काफी आलोचना हुई।

जब कप्‍तान धोनी की इन 5 कांफ्रेंस में फिसली जुबान,लोगों ने किया ये काम...

टीम का अनोखा रूप:

इंग्लैंड में साल 2009 में वर्ल्ड टी20 के मौके पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों से जुड़ी कई तनाव वाली बाते सामने आई थीं। इस दौरान धोनी ने कांफ्रेंस में टीम में एकता का अनोखा परिचय दिया था। जिसमें कैमरे के साथ पूरी टीम को एक ही ड्रेस कोड में बैठाया है। सबसे खास बात तो इस मौके पर धोनी ने मैच से पहले संबोधित करने से भी मना कर दिया था। जिसका लोगों ने खूब मजाक बनाया था।

जब कप्‍तान धोनी की इन 5 कांफ्रेंस में फिसली जुबान,लोगों ने किया ये काम...

बड़े खिलाड़ी धीमे:

साल 2012 में एक कांफ्रेंस के दौरान धोनी का कहना था कि वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर काफी स्लो हैं। हालांकि बाद में इस बात पर सफाई दी कि ये इतने बुरे फील्डर नहीं हैं, लेकिन हां बड़े मैदानों पर ये धीमे खेलते हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने इस बयान को पूरी तरह से क्लियर भी किया कि वह किस सदंर्भ में कह रहे हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk