हैदराबाद (पीटीआई)। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया। गुरुवार को सलेक्शन कमेटी ने फिलहाल शुरुआती दो मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा की है जिसमें एमएस धोनी के बैकअप माने जाने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जगह दी गई है। 20 साल के पंत पहली बार टीम इंडिया के वनडे स्कवॉयड में शामिल हुए हैं। हालांकि 14 सदस्यीय इस टीम में पंत के साथ-साथ धोनी को भी जगह दी गई। टेस्ट क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी से पहचान बना चुके पंत क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट में पहले ही धोनी की जगह ले चुके हैं अब उन्हें सीमित ओवरों के खेल में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के भविष्य के रूप में देखा जा रहा।

सलेक्शन कमेटी ने बताया ये खिलाड़ी लेगा धोनी की जगह,शामिल कर लिया वनडे टीम में

धोनी के बैकअप की जरूरत

गुरुवार को टीम चयन के दौरान चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद से जब पूछा गया कि पंत क्या बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा होंगे। तब प्रसाद ने जवाब दिया, 'हां बिल्कुल, मगर जब-जब विकेटकीपर की जरूरत पड़ेगी वह बैकअप में जरूर रहेंगें।' वैसे 2019 वर्ल्ड कप तक धोनी बतौर भारतीय विकेटकीपर टीम इंडिया की पहली पसंद होंगे प्रसाद ने इशारा कर दिया कि वह पंत को अगला 'धोनी' देखते हैं। वह कहते हैं, 'हमारा नंबर 1 विकेटकीपर कौन है यह सबको पता है। मगर बात जब दूसरे विकेटकीपर की आती है तो पहले दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया मगर अब ऋषभ पंत को अवसर मिला है। उचित समय आने पर हम बता देंगे कि इन दोनों में बेस्ट कौन है।'

सलेक्शन कमेटी ने बताया ये खिलाड़ी लेगा धोनी की जगह,शामिल कर लिया वनडे टीम में

वर्ल्डकप से बस 18 वनडे दूर

विकेटकीपर के अलावा चयन समिति भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत बनाने पर भी विचार कर रही है। टेस्ट क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी वनडे पिछले साल सितंबर में खेला था मगर वह इस समय जिस फॉर्म में है सीमित ओवरों के खेल में भारत के तीसरे तेज गेंदबाज के ऑप्शन बन सकते हैं। इस मुद्दे पर प्रसाद का कहना है, 'वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलने से पहले हमारे पास सिर्फ 18 वनडे मैच हैं। ऐसे में हमें अच्छे गेंदबाजों का जरूर चुनना होगा, यही वजह है कि शमी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल हुए।'

ये है टीम इंडिया

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, मनीष पांडेय, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल।

बल्लेबाजी भूल चुके धोनी करने जा रहे वो काम, जो 14 साल पहले किया था

ऋषभ ने इंग्लैंड में वो कर दिखाया जो धोनी पूरे करियर में नहीं कर पाए

Cricket News inextlive from Cricket News Desk