-जल निगम गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के सहायक अभियंता ने चकेरी थाने में टेलीकॉम कंपनी के खिलाफ दी तहरीर

kanpur@inext.co.in

KANPUR : चकेरी के मोतीनगर जाजमऊ में संडे देर रात टेलीकॉम कंपनी की खुदाई में टेनरी वेस्ट की मेन राइजिंग लाइन टूट गई. जिससे लाइन का पानी रोड के नीचे पर भरता रहा और सुबह कई जगह सड़क धंसने का सिलसिला शुरू हो गया. जिसे देख काम करने वाले भाग गए. सूचना पर जलनिगम के अफसर मौके पर पहुंचे. इसके बाद जेसीबी से सड़क खोदकर लीकेज ठीक कराने का काम शुरू कराया गया. वहीं, जलनिगम के सहायक अभियंता ने कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए चकेरी थाने में तहरीर दी है. बता दें कि पाइप लाइन से टेनरी का पानी ट्रीट होने के लिए वाजिदपुर स्थित प्लांट जाता है.

टॉवर तक डालनी थी लाइन

चकेरी के मोतीनगर में टेलीकॉम कंपनी अंडरग्राउंड केबिल डाल रही है. जार्ज टेनरी के पास कंपनी को यह केबिल 150 फीट रोड के नीचे से डालनी थी. जलनिगम गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के सहायक अभियंता शत्रुघ्न सिंह के मुताबिक टेनरी वेस्ट को दूसरी लाइन से डायवर्ट कर एसटीपी भेजा जा रहा है.