RANCHI: रिम्स की सुपरस्पेशियलिटी बिल्डिंग का शनिवार को सीपीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर वीर सेन ने इंस्पेक्शन किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि बिल्डिंग में कहीं कोई परेशानी नहीं है। मेंटेनेंस के अभाव में काम करने में परेशानी हो रही है। बड़े-बड़े हास्पिटल्स में भी मेंटेनेंस विंग होता है। इसलिए रिम्स में भी एक मेंटेनेंस विंग बनाने की सलाह उन्होंने डायरेक्टर डॉ। बीएल शेरवाल को दी। वहीं, सभी चीजें ठीक पाए जाने के बाद डायरेक्टर ने लिफ्ट लगाने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की बात कहीं। बताते चलें कि जानसन कंपनी ने लिफ्ट के बेसमेंट में पानी जमा होने की बात कही थी। लेकिन जांच के दौरान बेसमेंट में पानी नहीं मिला। मौके पर डीन डॉ। आरके श्रीवास्तव के अलावा रिम्स के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

एचओडी को नहीं थी जानकारी

सुपरस्पेशियलिटी विंग के इंस्पेक्शन की जानकारी किसी भी एचओडी को नहीं दी गई थी। ऐसे में डिपार्टमेंट के इंस्पेक्शन के वक्त कोई भी एचओडी मौजूद नहीं थे, जबकि सुपरस्पेशियलिटी में पेडियाट्रिक सर्जरी, कार्डियोलॉजी, सीटीवीएस और यूरोलॉजी विभाग रन करते हैं। वहीं कई जगहों पर ताला लगे होने की वजह से इंस्पेक्शन के लिए आए अधिकारियों को काफी देर इंतजार करना पड़ा।