कौन है इंडिया की सबसे महंगी चाय

इंडिया में दार्जिलिंग चाय की खेती के लिए मशहूर रहा है. इस क्षेत्र से चाय की विभिन्न किस्मों का उत्पादन होता रहा है. लेकिन मकईबारी एक ऐसी चाय की किस्म है जो इंडिया में सबसे महंगी चाय के रुप में सामने आई है. हाल ही में इस चाय को 1850 डॉलर यानि लगभग 1.12 लाख रुपये में बेचा गया है.

जापान ने मंगाई इंडियन चाय

इंडिया की सबसे महंगी चाय की पत्ती मकईबारी को जापान सहित ब्रिटेन और अमेरिका की रिच फैमिलीज द्वारा ऑर्डर किया गया. इस बारे में चाय बोर्ड के चैयरमेन सिदार्थ ने कहा कि यह काफी खुशी की बात है कि इंडियन चाय को इतना अधिक पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही चाय बोर्ड के चैयरमेन ने कहा कि यह ऑर्डर ऐसे समय में आए हैं जब चाय का बिजनेस प्राइस हाइक और ब्रांड डेवलपमेंट के ईश्यूज से जूझ रहा है. ऐसे दौर में यह ऑर्डर काफी खुशी देने वाला है.

चाय की गुणवत्ता बरकरार

इस बारे में बात करते हुए चाय बोर्ड के चैयरमेन ने कहा कि मकईबारी एक अलग तरह का चायबागान है. हालांकि आज इस बागान की ओनरशिप किसी और के हाथों में चली गई है लेकिन इस चाय की क्वालिटी अभी भी काफी बेहतर है. इसके साथ ही दार्जिलिंग चाय संघ के सचिव कौशिक बसु ने कहा कि उनके लिए यह अब तक की सबसे ऊंची कीमत है. गौरतलब है कि कुरस्योंग बेस्ड मकईबारी चाय बागान राजा बनर्जी के पैतृक संपत्ति है. इस ग्रुप ने अपना 90 परसेंट स्टेक लक्ष्मी ग्रुप को सौंप दिया है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk