वार्ड 32 के पार्षद के खिलाफ दो मजदूरों ने की मेयर से कंप्लेन

घर के बगल उतर रही ईटों को उधार में लेकर बनवाया था नाला

BAREILLY:

अपने वार्ड के विकास के लिए अक्ल लगाना नगर निगम के एक पार्षद के लिए भारी पड़ गया। फरीदापुर चौधरी वार्ड फ्ख् के पार्षद अकील मोहम्मद के खिलाफ दो मजूदरों ने थर्सडे को मेयर डॉ। आईएस तोमर से कंप्लेन की। मजदूरों ने आरोप लगाया कि पार्षद ने उनसे उधार में तीन हजार ईटें ली और कुछ ही दिनों में वापस करने का भरोसा दिया। लेकिन कई हफ्तों के बाद भी पार्षद ने न तो किसी और के मालिकाना हक वाली ईंट वापस की और न ही उसका भुगतान किया। मजदूरों ने कई बार कहने के बाद भी पार्षद की ओर से ईट वापस न करने की परेशानी मेयर को बताई।

ईटों से बना डाला नाला

पार्षद ने कुछ हफ्तों पहले अपने वार्ड में घर के पास ईटे उतरती देखी। इस पर पार्षद ने ईटों का चट्टा लगा रहे दो मजदूरों वकील अहमद और यासिन से तीन हजार ईटे कुछ दिनों के लिए उधार पर देने को कहा। पार्षद के भरोसा दिलाने पर मजदूर मान गए। वहीं पार्षद ने उधार की इन ईटों से इलाके में एक जगह नाला बनवा डाला। इसकी जानकारी होने पर मजदूरों ने ईटें वापस करने की मांग की। शिकायत सुनने पर मेयर ने पार्षद को ईटे वापस न किए जाने पर सवाल किया और जल्द से जल्द उधार की ईट वापस करने के निर्देश दिए।