विभाग का चक्कर लगाने की नहीं है जरूरत

allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: फूड लाइसेंस हासिल करने में व्यापारियों को हो रही दिक्कत को देखते हुए कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स इलाहाबाद की ओर से सिविल लाइंस स्थित एक रेस्टोरेंट में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की ओर से डॉ। शैलेंद्र प्रताप सिंह शामिल हुए।

सभी सुविधा है ऑनलाइन

उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अब फूड लाइसेंस के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। नवीनीकरण, फीस आदि से संबंधित सभी कार्य आनलाइन अवेलेबल हैं। बस ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। आनलाइन आवेदन करने के लिए व्यापारी को foodlicencing.fssai.gov.in पर जाकर प्रोफाइल बनानी होगी। उसमें मांगे गए विवरण को भरना होगा। सभी कॉलम भरने के बाद संबंधित कागजातों की स्कैन कॉपी अपलोड कर सबमिट करना होगा। इसके बाद ट्रेजरी चालान जेनरेट हो जाएगा। आनलाइन बैंकिंग के जरिये ट्रेजरी चालान भी भरा जा सकता है। इसके बाद प्रोफाइल में फीस जमा दिखाने लगेगा। उसके बाद फार्म बी जेनरेट होगा। जिसे हस्ताक्षर कर अपलोड करने पर विभाग ऑन लाइन लाइसेंस की प्रक्रिया को पूरा कर देगा। 60 दिन में लाइसेंस जारी करना होता है। 60 दिन में जारी नहीं हुआ तो भी जारी मान लिया जाता है। कैट के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने स्वागत किया। संचालन मनोज अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन डीके केसरवानी ने किया। कार्यशाला में व्यापारी विभु अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अशोक ब्रिटानिया, तरंग अग्रवाल, आशुतोष गोयल, संजय जैन, नीलेश अग्रवाल, अनिल नरसरिया, विनय साहू, पुनीत अग्रवाल, संजीव मिश्रा, अंशुल अग्रवाल, राजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।