- बीजेपी ऑफिस के सामने विधायक क्लब के ऊपर लहरा रहा है पार्टी का झंडा

- ओवर ब्रिज और जेडीयू ऑफिस के सामने अब भी दिख रहा है तीर

- गाडि़यों पर से अब तक नहीं हटाया गया है पार्टी का लेबल, नाम और झंडे

PATNA : आदर्श आचार संहिता लागू हुए 72 घंटे हो गए। इलेक्शन कमीशन हर-एक एक्टिविटी पर नजर रखे हुए है, बावजूद इसके पार्टियां बेफिक्र हैं। उन्हें नियम-कानून से कोई मतलब नहीं। छोटी-बड़ी सभी पार्टियां आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही हैं। बड़े चौक-चौराहों से बैनर-पोस्टर भले ही हटा दिए गए हों, पर मैक्सिमम जगह अब भी झंडे लहरा रहे हैं। हालांकि इतना टाइम गुजर जाने के बाद भी अब तक इन पर कोई कार्रवायी नहीं हुई है। वैसे इस पर डीएम डॉ। एन सरवण कुमार का कहना है कि फौरन मामले की जांच की जाएगी। संबंधित ऑफिसर्स को इसके लिए निर्देश भी दिए गए।

सभी पार्टियों का एक ही हाल

अभी शहर में लगभग हर जगह पार्टियों के झंडे लहरा रहे हैं। अशोक राजपथ से लेकर वीरचंद पटेल पथ, गांधी मैदान से कुर्जी, अनीसाबाद ओवर ब्रिज सहित हर जगह पार्टी ऑफिसेज का एक ही हाल है। और तो और, हद तब हो गई जब आर ब्लॉक चौराहे के पास गाडि़यों में पोस्टर व बैनर लगाकर जा रहे लोगों को जब रोका गया, तो ड्राइवर ने कहा कि नेताजी की फैमिली जा रही है। पुलिस के डांटने के बाद उसने गाड़ी से बैनर उतारा।

पड़ेगी डांट, तब खुलेगी नींद

यूं तो हर एक नेता जी पॉलिटिक्स में पीएचडी किए रहते हैं, पर आचार संहिता की एबीसी नहीं जानते। शायद इसलिए दीवारों व चौराहे पर लगे पोस्टर्स की इन्हें खबर तक नहीं लग पाती। इलेक्शन कमीशन की फटकार के बाद ही इनकी नींद खुलती है।

What rule says

- ऐसी कोई एक्टिविटी न हो, जिससे किसी कम्यूनिटी या रिलीजन को ठेस पहुंचे।

- पॉलिसिज एंड प्रोग्राम, पास्ट रिकॉर्ड एंड वर्क पर क्रिटिज्म करें, पब्लिक एक्टिविटी पर नहीं।

- चर्च, गुरुद्वारा, मंदिर पर इलेक्शन प्रोपगैंडा न करें।

- किसी भी तरह का प्रेशर पब्लिक पर न डाला जाए।

- इंडिविजुअल लैंड, बिल्डिंग, कंपाउंड वाल, फ्लैग, बैनर, पास्टिंग नोटिस, राइटिंग स्लोगन का यूज न करें।

- किसी एक पार्टी का पोस्टर दूसरा वर्कर न हटाए।

- मीटिंग और प्रोसेशन करें, तो इसकी सूचना पहले पुलिस को दें, ताकि पुलिस व ट्रैफिक उस एरिया पर मजबूत रहे।

- बिना लाइसेंस या परमिशन लिए लाउडस्पीकर का यूज न करें।

- प्रदर्शन के दौरान कोई आकर हंगामा करता है, तो उससे निपटने की कोशिश न करें। फौरन पुलिस को सूचना दें।

- अगर दो पार्टी एक साथ सड़क पर आती है और आमना-सामना हो जाता है, तो दोनों खुद तय करें कि कैसे आगे निकलना है।

- पार्टी के पॉवर को दिखाने के लिए एयर क्रॉफ्ट, व्हीकल, मशीनरी एवं पर्सनल सेल का यूज न करें।

- फ्लाइट के उतरने के लिए तमाम पार्टी को रनवे सेम कंडीशन पर देना होगा।

- रेस्ट रूम, डाकबंगला और अदर गवर्नमेंट स्पेस का यूज न करें।

- मास मीडिया और न्यूज पेपर का पब्लिक कॉस्ट पर यूज न करें।

- किसी प्रोजेक्ट, स्कीम, रोड, ड्रिंकिंग वाटर का इनॉगरेशन और वादा न करें।

- मिनिस्टर इलेक्शन वर्क एरिया में न जाएं और न ही किसी इंस्ट्रूमेंट को छूएं।