Remember physical address

कंप्यूटर में बिना एंटी वायरस के वायरस हटाने के लिए कंप्यूटर के स्टार्ट में रन में जाकर सीएमडी टाइप कर कमांड में जाना होगा। वहां से ड्राइव पाथ पर जाकर स्पेस, माइनस एस, स्पेस, माइनस एच, स्टार, डॉट, स्टार, स्पेस, स्लैश, एस, स्पेस, स्लैश डी लिखकर इंटर करना होगा। इंटर करते ही उस ड्राइव में मौजूद वायरस अपने आप डिलीट हो जाएगा। वहीं कोई कंप्यूटर या लैपटॉप चोरी होने पर पुलिस बिना मैक या फिजिकल एड्रेस के कंप्यूटर को ट्रेस नहीं कर सकती है, इसलिए हमेशा अपना मैक एड्रेस जानकर रखना चाहिए। इसके लिए रन में जाकर सीएमडी गेट लिखकर इंटर करें। तब वहां पर कई एड्रेस दिखाई देते हैं। इनमें से फस्र्ट एड्रेस ही मैक एड्रेस होता है।

Check active session

आपका अकाउंट कोई दूसरा शख्स तो नहीं यूज कर रहा है। इस बारे में भी आसानी से पता लगाया जा सकता है। इसके लिए एक्टिव सेशन को टाइम टू टाइम चेक करते रहना चाहिए। इससे पता चल जाएगा कि आपके अकाउंट को कहीं और तो किसी ने यूज नहीं किया है। इसके लिए रिक्ग्नाइज्ड डिवाइस के ऑप्शन में जाकर मोबाइल नंबर डाल देना चाहिए। इससे अगर कोई दूसरा शख्स आपके अकाउंट को यूज करेगा तो इस बारे में पता चल जाएगा।

Block the bad ones

फेसबुक यूजर्स के साथ कई बार ऐसा होता है कि कोई बार-बार आपको गलत मैसेजेस भेजता है तो ऐसे में भी फेसबुक ने एक ऑप्शन दिया है। Žलाक यूजर के आप्शन पर जाकर यूजर का नाम या ईमेल टाइप कर उसे Žलाक किया जा सकता है। यही नहीं लोगों को आनलाइन चैटिंग के दौरान एचटीएमएल फाइल पर क्लिक कर लाग इन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इस पर लागइन करते ही एकाउंट हैक कर लिया जाता है।