आईआरसीटीसी ने साउथ की यात्रा के लिए तैयार किए गए टूर पैकेज के लिए तीन टाइम शेड्यूल तय किए हैं। आप इन तीनों में से कोई भी एक टाइम अपनी पसंद से सेलेक्ट कर सकते हैं। पहले शिफ्ट का टूर 13 अगस्त से शुरू होकर 24 अगस्त तक चलेगा। दूसरी शिफ्ट नौ सितम्बर से शुरू होकर 20 सितम्बर तक चलेगा। तीसरी शिफ्ट आठ से 19 अक्टूबर के बीच होगी। 11 रात और 12 दिन के इस टूर पैकेज के लिए एक पैसेंजर को केवल 6192 रुपए देने होंगे।

इन स्थलों तक जाएगी ट्रेन

आईआरसीटीसी के स्टेशन अधिकारी संदीप शुक्ला के मुताबिक टूर पैकेज में साईं धाम शिरडी, शनि मंदिर शनि शिग्नापुर, तिरुपति मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर व कन्याकुमारी को शामिल किया गया है। टूर में शामिल पैसेंजर्स को इन सभी स्थलों का दर्शन कराया जाएगा।

ये सुविधाएं मिलेंगी

टूर पैकेज में शामिल पैसेंजर्स को आईआरसीटीसी की ओर से लगभग सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। टूर पैकेज में स्लीपर कोच में कंफर्म बर्थ के अलावा धर्मशाला में रुकने का स्थान, शुद्ध शाकाहारी लंच, डिनर व ब्रेकफास्ट के साथ लोकल ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा शामिल होगी।

यहां भी पकड़ कर सकते हैं

स्टेशन अधिकारी के मुताबिक पैसेंजर सफदरगंज दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, झांसी, भोपाल, मनमाड, तिरुपति, मदुरै, रामेश्वरम व कन्याकुमारी स्टेशनों से इस टे्रन को ज्वाइन कर सकते हैं। इलाहाबाद के पैसेंजर्स को यह ट्रेन पकडऩे के लिए लखनऊ या कानपुर जाना होगा। पैसेंजर्स का टूर पैकेज के लिए रजिस्ट्रेशन इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित आईआरसीटीसी ऑफिस में होगा.