मलेशिया एयरलाइंस ने कहा था कि कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहे एक विमान से संपर्क टूट गया था जिस पर 239 लोग सवार थे.

एयरलाइंस ने अपने एक बयान में कहा कि एमएच370 विमान शनिवार को (शुक्रवार को 18:40 जीएमटी) स्थानीय समयानुसार 02:40 बजे गायब हो गया. इसे 6:30 बजे बीजिंग ( 22:30 जीएमटी ) पहुंचना था.

बोइंग बी777-200 विमान में 227 यात्री सफर कर रहे थे जिनमें दो बच्चों और 12 चालक दल के सदस्य भी थे.

मलेशिया एयरलाइंस का लापता विमान दुर्घटनाग्रस्त

कुआलालंपुर से उड़ान भरने के दो घंटे बाद ही यह विमान लापता हो गया.

चीन के सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ का कहना था कि यह विमान वियतनाम नियंत्रित हवाई क्षेत्र में कहीं गुम हुआ है.

एजेंसी का कहना था कि चीन के हवाई क्षेत्र में इस विमान ने प्रवेश नहीं किया और न ही इसने चीन के नियंत्रकों से संपर्क साधा.

शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में मलेशिया एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अहमद जौहरी याह्या ने कहा कि कंपनी विमान की स्थिति का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है.

चिंताजनक स्थिति

उन्होंने कहा कि विमान से जुड़ी सभी रिपोर्टों पर गौर किया जा रहा है. पहले इस तरह की अटकलें लगाई गईं थीं कि दक्षिणी चीन के नैनमिंग में यह विमान उतरा है.

मलेशिया एयरलाइंस

मलेशिया एयरलाइंस का लापता विमान दुर्घटनाग्रस्त

उन्होंने कहा कि कंपनी इस हादसे से काफी दुखी है और यह विमान से जुड़ी ताज़ा जानकारी मुहैया कराती रहेगी.

उन्होंने कहा कि इस विमान में 14 विभिन्न देशों के यात्री थे. इसमें 152 चीन, 38 मलेशियाई, 12 इंडोनेशिया और सात ऑस्ट्रेलिया के नागरिक थे.

चीन ने अपने नागरिकों को लिए गहरी चिंता जताई है और यह यात्रियों की खोज के लिए दो जहाज भेज रहा है.

इस विमान के पायलट 53 वर्षीय कैप्टन ज़हारी अहमद शाह थे जिन्होंने 1981 में मलेशिया एयरलाइंस में नौकरी करनी शुरू की थी

मलेशिया एयरलाइंस मलेशिया की सरकारी विमान कंपनी है और यह एशिया की सबसे बड़ी विमान कंपनियों में से एक है. इस विमान कंपनी के ज़रिए दुनिया भर में करीब 80 जगहों पर जाने के लिए रोजाना 37,000 यात्री उड़ान भरते हैं.

International News inextlive from World News Desk