पहली उड़ान में परोसा गया हलाल मीट

रयानी एयरलांइस ने रविवार से इस्लामिक उड़ानो की शुरूआत की है। एयरलांइस की पहली उड़ान सेवा कुआलालाम्पुर से लंगकावी द्वीप तक के लिए उड़ान भरी थी। इस उड़ान में यात्रियों को हलाल मीट परोसा गया था। इसके अलावा इस्लामी परंपरा के मुताबिक विमान में शराब पर पाबंदी होगी। एयरलांइस के विमानो में काम करने वाली मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहनकर रहेंगी जबकि गैर मुस्लिम महिलाएं भी सलीके से कपड़े पहन कर ही सफर कर सकेगीं।

पढ़ी जाएंगी कुरान की आयतें

रयानी एयर ने कहा है कि हम मलेशिया की ऐसी पहली एयरलांइस है जो शरियत के नियमों के मुताबिक ही विमान सेवा शुरु करेंगी। दुनिया में ब्रनेई एयरलांइस, सऊदी अरेबियन एयरलांइस, इरान एयरलांइन भी शामिल है जो शरियत के नियम को पालन करती है। ब्रिटिश कंपनी फिर्नास एयरवेज भी शरियत के नियमों पर चलने वाली विमान सेवा शुरु करने वाली है। मलेशिया मुस्लिम आबादी वाला देश है। जहां उदारवादी इस्लाम की पैरवी होती है।

International News inextlive from World News Desk