PATNA: बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर के चकरवासा गांव में क्भ् अप्रैल को माले नेता रामेश्वर पासवान उर्फ गारो पासवान की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उक्त घटना को लेकर माले ने ख्0 अप्रैल को बेगूसराय बंद का आह्वान किया है और राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस मनाएगी। वहीं माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि गारो पासवान की हत्या बलिया वाली घटना की ही निरंतरता में है। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे भी जमीन का ही सवाल है। कुणाल ने कहा कि गारो पासवान सीलिंग की जमीन की लड़ाई लड़ रहे थे। इसी लड़ाई में सावित्री देवी के क्0म् एकड़ की जमीन में से गांव के गरीबों को तत्कालीन डीएम जीतेंद्र श्रीवास्तव के निर्देश पर 8म् एकड़ जमीन पर कब्जा दिलाया गया। माले का कहना है कि इसी जमीन की वजह से सावित्री देवी के पुत्र अशोक सिंह ने उक्त नेता ही हत्या करवाई है। माले ने बयान जारी कर कहा कि अशोक सिंह का संबंध राजद से है और उसे इलाके के एक मंत्री का भी संरक्षण प्राप्त है।