चित्रांगदा की फ़िल्म 'इनकार' कार्यस्थल में महिलाओं के यौन शोषण पर आधारित थी. चित्रांगदा मुंबई में चल रहे ब्राइडल फ़ैशन वीक में हिस्सा लेने आई थीं. जब चित्रांगदा से पूछा गया कि तहलका पत्रिका के संपादक रहे तरुण तेजपाल पर अपनी एक महिला सहकर्मी के कथित यौन शोषण के आरोपों पर उनका क्या सोचना है तब चित्रांगदा ने कहा, "मैं तरुण तेजपाल के केस के बारे में ज़्यादा नहीं जानती. लेकिन ऐसी कोई भी जगह जहां पुरुषों का वर्चस्व होगा या रसूख़ होगा यौन शोषण जैसी बातें ज़रूर होंगी."

चित्रांगदा सिंह, अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौक़ा मिलने पर भी बेहद उत्साहित हैं और मानती हैं कि उनका बचपन का सपना पूरा हो गया है. वो, अमिताभ के साथ सुधीर मिश्रा की फ़िल्म 'पहले आप जनाब' में नज़र आएंगी. पहले इस फ़िल्म का नाम 'महरुन्निसा' था. फ़िल्म की शूटिंग जनवरी 2014 में शुरू होगी.Chitrangda Singh

चित्रांगदा ने कहा, "अमिताभ बच्चन सदाबहार हैं. मैं बचपन से उनकी प्रशंसक हूं. उनके साथ स्क्रीन शेयर करना अद्भुत होगा." इस फ़िल्म में ऋषि कपूर की भी अहम भूमिका होगी. सुधीर मिश्रा के निर्देशन में चित्रांगदा ने इससे पहले 'हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी', 'ये साली ज़िंदगी' और 'इनकार' जैसी फ़िल्में की हैं.

'शादी का दिन याद आया'

ब्राइडल फ़ैशन वीक में रैंप पर चलने के अनुभव को बयां करते हुए चित्रांगदा ने कहा, "मैं पहले बहुत नर्वस थी. लेकिन आहिस्ता-आहिस्ता मेरी घबराहट दूर हो गई. मुझे अपनी शादी का दिन याद आ गया." चित्रांगदा मशहूर गॉल्फ़र ज्योति रंधावा की पत्नी हैं. उन्होंने साल 2005 में सुधीर मिश्रा की 'हज़ार ख्वाहिशें ऐसी' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने फ़िल्मों से तीन साल का ब्रेक लिया. फिर साल 2008 में वो ओनीर की फ़िल्म 'सॉरी भाई' में नज़र आईं जो पिट गई. उसके बाद वो अक्षय कुमार के साथ फ़िल्म 'देसी बॉयज़' में दिखीं.

International News inextlive from World News Desk