मलिंग की चूक

धाकड़ तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भले ही चार विकेट लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए आइपीएल-7 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साबित हुए हों लेकिन मैच में फील्डिंग के दौरान उन्होंने एक ऐसी गलती की जो मैच का टर्निग पोइंट साबित हुआ और मुंबई हार गया. खुद मलिंगा ने भी मैच के बाद इस चूक को माना और उन्होंने यह बात स्वीकारी कि मुंबई उनकी उस एक गलती की वजह से ही हारा.

कैलिस को बनाया मैन ऑफ द मैच

दरअसल, मैच के 14वें ओवर में पोलार्ड की चौथी गेंद पर जैक कैलिस ने शॉट खेला. गेंद सीधे वहां खड़े मलिंगा के हाथों में गई. ना तो गेंद में रफ्तार थी और ना ही दिशा में कोई बदलाव, गेंद ठीक कमर से ऊपर सीधे मलिंगा के हाथों में आ रही थी लेकिन उन्होंने ये कैच छोड़ दिया. उस समय कैलिस 34 रन बनाकर खेल रहे थे और अंत में कैलिस ने ही 72 रनों की शानदार पारी खेली और मैन ऑफ द मैच भी बने. उस दौरान मनीष पांडे के साथ उनकी साझेदारी भी खड़ी हो रही थी, लेकिन उस एक छूटे हुए कैच ने दोनों बल्लेबाजों को दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की शानदार साझेदारी खड़ी करने का भी मौका दे दिया.

बड़ी साझेदारी करने का दिया मौका

मलिंगा ने अपनी इस चूक को मानते हुए मैच के बाद कहा, 'हमने शुरुआती 10 ओवर अच्छे फेंके लेकिन उसके बाद हमारी पकड़ कमजोर दिखने लगी. हमारी टीम ने जैक्स कैलिस और मनीष पांडे को एक बड़ी साझेदारी खड़ी करने का मौका दिया और बाद में उन्होंने उसको कुछ महंगे ओवरों में तब्दील भी कर दिया. जिस एक अहम चीज की वजह से हमने मैच गंवा दिया वो था मेरे द्वारा छोड़ा गया कैलिस का कैच. उस समय कैलिस 34 रन पर ही थे.'

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk