शास्त्रीनगर की तरह विकसित की जाएंगी दुकानें और शॉपिंग कॉम्पलेक्स

150 से अधिक दुकानों का होगा आवंटन

8 सेक्टर्स के बीच विकसित हो रही है एक्सटेंशन योजना

24 फुट चौड़ा मुख्य मार्ग तैयार किया गया है चारों तरफ

24 फुट मुख्य मार्ग के किनारे अलग से विकसित होगा कॉमर्शियल जोन

रोड के किनारे ग्रीनरी के साथ पार्किंग स्पेस के साथ तैयार होगी दुकानें

ग्राहकों को सड़क पर जाम से न जूझना पड़े

5 फुट दूरी पर सर्विस लेन के किनारे बनेगी दुकानें मुख्य रोड के करीब

दुकानों में जाने के लिए मुख्य रोड से सर्विस लेन पर आना होगा।

150 से अधिक दुकानों का निर्माण प्रस्तावित है योजना के तहत

योजना में एक शॉपिंग मॉल भी शामिल किया गया है।

मल्टी फ्लोर के इस शॉपिंग मॉल की अभी जगह निर्धारित नही की गई है।

प्लॉट के तर्ज पर ही दुकानों का

लॉटरी प्रक्रिया से आवंटन होगा।

Meerut। जागृति विहार एक्सटेंशन योजना संख्या-11 को विकसित करने में आवास-विकास कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। पुरानी योजनाओं से सबक लेते हुए आवास-विकास एक्सटेंशन योजना में पब्लिक की सहूलियत के लिए मुख्य मार्गो पर बाजार विकसित करने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में सेंट्रल मार्केट की तरह बडे़ बाजार के साथ-साथ अन्य सेक्टरों में भी छोटे बाजारों की जगह दी जाएगी। इसके लिए आवास -विकास में बकायदा कमर्शियल जोन को विकसित किया जा रहा है।

एक्सटेंशन के 24 फुटा रोड पर कमर्शियल जोन का प्रस्ताव है। अभी लेआउट तैयार किया जा रहा है। इन दुकानों के अलावा किसी भी प्रकार की दुकानों या कमर्शियल एक्टीविटी को योजना में लागू नहीं होने दिया जाएगा।

डी.के। गुप्ता, ईएक्सईएन