आगरा। सड़क से लेकर सिनेमाघर तक अवैध पार्किंग का जाल बिछा हुआ है। इमारत स्वामी अपने चहेतों को पार्किंग का ठेका उठाकर उपभोक्ताओं की जेब काटने में लगे हुए हैं। हालांकि पार्किंग की सुविधा देना बिल्डिंग मालिक की नैतिक जिम्मेदारी है। बावजूद इसके मॉल और मल्टीप्लेक्स की पार्किंग में जमकर मनमाना पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है। शनिवार को दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट टीम ने शहर के कुछ सिनेमाघर और अन्य स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की हकीकत को जाना तो पब्लिक की कटती हुई जेब के नजारे खुलकर सामने आ गए।

कर्मचारी को जानकारी नहीं

हाईवे स्थित ओमेक्स एसआरके मॉल है। टीम जब मॉल पर पहुंची तो पार्किंग में तैनात कर्मचारी पार्किंग शुल्क ले रहा था। उसके अनुसार पार्किंग फीस वैध या अवैध की जानकारी उसे नहीं है।

चालकों को थमा रहे रसीद

संजय प्लेस स्थित कॉसमॉस मॉल पर भी कर्मचारी दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को रसीद थमाने के साथ तयशुदा रकम अपनी जेब में रख रहे थे। यहां भी कर्मचारी तय और मनमाने शुल्क से अनजान थे।