पार्टी के अन्दर भी विरोध

अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देने वाले आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास का पार्टी के भीतर ही विरोध शुरू हो गया है. हाल ही में आप में शामिल हुई वैज्ञानिक विक्रम साराभाई की बेटी व नृत्यांगना मल्लिका साराभाई ने विश्वास से पूछा है कि किन सिचुएशन में उन्होंने मोदी की तारीफ की. साराभाई ने कहा कि कुमार विश्वास ने मोदी की तुलना भगवान शिव से की, क्या ऐसा उन्होंने पैसे लेकर किए थे. साराभाई ने विश्वास की पुरानी विवादित वीडियो देखकर यह भी कहा कि विश्वास के महिलाओं, समलैंगिकता और अल्पसंख्यकों को लेकर जो विचार हैं, वह बर्दाश्त नहीं किए जा सकते हैं. साराभाई ने पिछली बार गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

जातीवादी राजनाती

इसके अलावा विश्वास पर पार्टी सिद्धांत के खिलाफ जातिवादी राजनीति करने का आरोप भी लग रहा है. मालूम हो कि वह अमेठी में सुनीता कोरी नामक दलित महिला के घर गए, जिसके घर पांच साल पहले राहुल गांधी गए थे और उसे बहन मानते हुए मदद का भरोसा दिलाया था. उनके साथ मीडियाकर्मी भी थे. गौरतलब है कि रविवार को ही विश्वास ने एक रैली में राहुल गांधी की यह कहते हुए आलोचना की थी वह दलितों के घर खाना खाने जाते हैं और साथ में मीडिया को ले जाते हैं. इसके साथ ही विश्वास ने रैली में लोगों को खुद के ब्राह्माण होने का खूब एहसास कराया.

गरीब ब्राह्मण

उन्होंने कहा, 'मैं चाणक्य और चंद बरदाई का वंशज हूं. इन दोनों ने बड़े-बड़े साम्राज्यों को मिट्टी में मिला दिया. मैंने अपनी नौकरी छोड़ दी क्योंकि मैं ब्राह्मण हूं..पंडित पांच हजार साल से भीख मांगकर जीवन जीना जानते हैं. जब आप राजवंशों को खत्म कर देंगे तो ये लोग स्विस बैंकों में जमा पैसों से जिंदगी जी लेंगे.' विश्वास ने कहा, 'टीवी पर दिखने वाले बंटी और बबली एक ताकतवर परिवार से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन मैं भी चंद बरदाई का वंशज हूं. लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरे जैसा गरीब ब्राह्मण ऐसे ताकतवर लोगों को चुनौती क्यों दे रहा है. लेकिन मैं यहां लोगों को इतिहास याद दिलाना चाहता हूं कि कई गरीब ब्राह्मणों ने बड़े-बड़े साम्राज्यों को खत्म कर दिया है.'

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk