देश के रईसों के बीच आलीशान महल बनाने की होड़ छिड़ गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का मुंबई में आलीशान महल अभी सुर्खियों में है ही कि अब ‘लिकर किंग’ कहे जाने वाले विजय माल्या का ‘व्हाइट हाउस’ सुर्खियों में आ गया है.

82 apartments  और तीन blocks 

यूबी सिटी में किंगफिशर टावर्स-रेजीडेंसेज यूबी ग्रुप के चेयरमैन विजय माल्या का नया आशियाना होगा. इस बिल्डिंग पर काम चल रहा है. यह अगले तीन साल में तैयार हो जाएगी. 34 फ्लोर्स वाले इस ‘हवाई महल’ के सबसे ऊपर एक पेंटहाउस होगा. इस तरह माल्या इस शहर के इकलौते ऐसे शख्स हैं जिनकी एक एकड़ जमीन आसमान में होगी, धरती पर नहीं. बंगलुरू सिटी के बीचो-बीच बने किंगफिशर टॉवर्स में तीन ब्लॉक हैं और करीब 82 अपार्टमेंट्स हैं. इनमें सिर्फ 72 अपार्टमेंट्स को बेचा जाएगा. इन बेचे जाने वालों में 30 माल्या के हैं जबकि बाकी प्रेस्टिज ग्रुप के हैं. 10 अपार्टमेंट्स नहीं बिकेंगे और इसे माल्या के फैमिली मेंबर्स के बीच बांटा जाएगा.

माल्या के लिए अलग entry 

इस आलीशान बिल्डिंग में एंट्री के पांच रास्ते हैं, लेकिन शुरुआत में सिर्फ दो का ही यूज  किया जाएगा. इस अपार्टमेंट में रहने वाले करोड़पति लोगों के लिए कस्तूरबा रोड क्रॉस से एंट्री होगी जबकि माल्या के लिए विट्टल-माल्या रोड से अलग एंट्री होगी.

20 करोड़ से शुरुआत

माल्या की अलग से एंट्री वाली जगह में 39 हजार वर्ग फीट में प्राइवेट गार्डन होगा. माल्या की पर्सनल लॉबी, होम-ऑफिस और पेंटहाउस जाने के लिए प्राइवेट लिफ्ट होगी. दूसरे अपार्टमेंट्स 8000 वर्ग फीट में फैले हुए हैं. इनकी कीमत 20 करोड़ से शुरू होगी.

100 कारों के लिए parking

ये अपार्टमेंट्स फिफ्थ फ्लोर से शुरू होते हैं. ऊपर के अपार्टमेंट्स की कीमतें भी बढ़ती जाती हैं. बेसमेंट में दो फ्लोर्स और शुरुआती चार फ्लोर्स कार पार्किंग के लिए रिजर्व रखे गए हैं. इन अपार्टमेंट में रहने वाले हर शख्स के लिए तीन से पांच कारों की पार्किंग की सुविधा मिलेगी. माल्या को कार पार्किंग के लिए बड़ी जगह दी गई है और इसमें करीब 100 कारें खड़ी हो सकती हैं. माल्या के लिए यहां खास जगह एलॉट की गई है जिसमें वो विंटेज कारों का अपना कलेक्शन रख सकते हैं. 

Costliest homes

एंटीला- ये दुनिया का सबसे मंहगा घर है. इसकी कीमत करीब एक बिलियन डॉलर है. 48,780 स्क्वॉयर फीट (4,532 स्कवायर मीटर) में बना यह शानदार आशियाना 27 मंजिला है. मुंबई के साउथ कंबाला हिल इलाके में अल्टामाउंट रोड पर बने इंड्रस्टीयलिस्ट मुकेश अंबानी के इस घर में हैलीपैड और मल्टीपार्किंग जैसी फैसिलिटीज भी हैं.

विला लिओपोल्डा- दुनिया के मंहगे घरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने वाले घर विला लिओपोल्डा की कीमत करीब 525 मिलियन डॉलर है. इसे 1902 में बेल्जियम के राजा लियोपोल्ड सेकेंड ने बनवाया था. इसमें 19 बेडरूम, स्पोट्र्स कोर्ट, बॉउलिंग ऐले, एक फिल्म थियेटर, कई रसोईघर और कई डाइनिंग हॉल हैं.

वन हाइडे पार्क-लंदन में वन हाइडे पार्क की कीमत करीब 200 मिलियन डॉलर है. स्पेशल फीचर्स वाले इस घर की सभी खिड़कियां बुलेटप्रूफ कांच से बनी हुई हैं. इसके अलावा इसमें मैंडेरिन होटल को जोड़ती एक सीक्रेट टनल और मुश्किल हालातों में सेफ रहने के लिए पेनिक रूम जैसी फैसिलिटीज हैं.

फेयरफील्ड पॉंड-अमेरिका का सबसे बड़ा घर है. 63 एकड़ में फैले इस घर की कीमत करीब 172 मिलियन डॉलर है. इसमें 29 शानदार बेडरूम, 5 स्पोट्र्स कोट्र्स और कैफेटेरिया बने हुए हैं.

हियस्र्ट मेन्शन-‘द गॉडफादर’ फिल्म में दिखाया जा चुका बेवेर्ली हिल्स में बना हियस्र्ट मेन्सन दुनिया का पांचवां सबसे महंगा घर है. 165 मिलियन डॉलर की कीमत वाले इस घर से जुड़ी एक खास बात यह है कि इसमें अमेरिका के फॉर्मर प्रेसीडेंट जॉन एफ कैनेडी ने अपना हनीमून मनाया था. 29 लग्जरी बेडरूम और 3 स्वीमिंग पूल हैं.

Business News inextlive from Business News Desk