- तलाशी में मुख्यमंत्री के नाम की मोहर, हियुवा व प्रेस लिखा कार्ड मिला

- बैंक अधिकारियों ने फर्जीवाड़े का शक होने पर किया पुलिस के हवाले

GORAKHPUR: फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर बैंक पहुंचे एक युवक को अधिकारियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक सिकरीगंज का रहने वाला है। तलाशी में उसके पास से नियुक्ति पत्र के अलावा हियुवा का पहचान पत्र, प्रेस लिखा कार्ड और मुख्यमंत्री के नाम से बनी फर्जी मोहर मिली। कैंट पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। सिकरीगंज के शिवपुर झखवा निवासी विष्णु सिंह शुक्रवार सुबह गोलघर स्थित बैंक में पहुंचा। बैंक अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिखाते हुए बताया कि टेलीफोन ऑपरेटर के पद पर ज्वॉइन करने के लिए लखनऊ से भेजा गया है।

पड़ताल में जुटी पुलिस

अधिकारियों ने छानबीन की तो नियुक्ति पत्र फर्जी निकला, जिसके बाद इसकी सूचना 100 नंबर पर दी गई। पीआरवी के सिपाही पहुंचे और युवक को हिरासत में लेकर कैंट थाने ले गए। उसने पुलिस को बताया कि सिकरीगंज के एकडंगा निवासी एक व्यक्ति ने बैंक में नौकरी लगवाने के लिए 10 हजार रुपए लिए थे। एक दिन पहले उसने नियुक्ति पत्र दिया था। उसके बताए अनुसार शुक्रवार सुबह वह टेलीफोन ऑपरेटर के पद पर ज्वॉइन करने पहुंचा था। एसएसआई कैंट बृजेश सिंह ने बताया कि उससे पूछताछ चल रही है। नियुक्ति पत्र जारी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।