GORAKHPUR: भूमि विवाद में मनबढ़ों ने रविवार रात एक व्यक्ति को अगवा कर हाथ-पैर बांध कर बेरहमी से पिटाई की। बाद में उसे फोरलेन के किनारे खेत में छोड़ कर फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर देर रात पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गई। पीडि़त की तहरीर पर खोराबार पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पिपराइच के करमैनी गांव निवासी 45 वर्षीय याकूब रविवार शाम को वह जगदीशपुर बाजार गए थे। घर जाते समय उनको अगवा कर कुछ लोगों ने हाथ-पैर और मुंह बांध कर बेरहमी से पिटाई कर खोराबार के फोरलेन पर चनकापुर अंडरपास के पास छोड़ कर फरार हो गए।

मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

रात करीब 12 बजे राहगीर की सूचना पर खोराबार पुलिस मौके पर पहुंची। वह लहूलुहान हालत में पड़े थे। बंधे हाथ-पैर और मुंह खोलने के बाद पुलिस ने उनकी पहचान की। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के एक परिवार से उनका भूमि विवाद चलता है। शाम को बाजार से जाते समय वह अपने बेटों के साथ मिलकर उनको अगवा कर लिया और बंधक बनाकर मारा-पीटा। बाद में वह हाथ-पैर और मुंह बांधकर फोरलेन के पास लेकर आए, लेकिन किसी गाड़ी के लाइट की रोशनी पड़ने पर वह खेत में फेंक कर फरार हो गए। पुलिस घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाई। बाद में इसकी जानकारी होने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पीडि़त ने पास रखे बटुआ को भी उठा ले जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि बटुआ में नथिया, मांग टीका, झुमका रखा हुआ था। बाद में पुलिस ने मौके से खाली बटुआ बरामद किया। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।