किस्मत चमक गई

आप एक क्रिकेट मैच देखने जाएं और वहां एक शानदार मैच देखने के साथ-साथ आपको लौटते वक्त 52 लाख रुपये भी दिए जाएं तो भला इससे अच्छा और क्या होगा? ऐसा ही कुछ हुआ भारतीय मूल के हैमिल्टन निवासी जतिंदर सिंह के साथ. देखने गए थे मैच और किस्मत ही पलट गई.

एक कैच के 52 लाख

न्यूजीलैंड में इन दिनों एक कंपनी ने वनडे मैचों के दौरान एक प्रतियोगिता जारी कर रखी है. जिसमें अगर आप मैच से पहले उनकी एक नारंगी शर्ट खरीदकर स्टैंड्स में बैठते हैं और फिर मैच के दौरान किसी खिलाड़ी द्वारा लगाए गए छक्के को स्टैंड्स में एक हाथ से कैच कर लेते हैं तो आपको इनाम के तौर पर एक लाख न्यूजीलैंड डॉलर्स (52 लाख रुपये) दिए जाएंगे. हाल ही में न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज वनडे मैच के दौरान एक फैन माइकल मोर्टन इस इनाम को जीतने वाला पहला खिलाड़ी बना था, और अब दोबारा एक फैन ने ये कमाल कर दिखाया. दिलचस्प बात ये रही कि इस बार ये कैच एक भारतीय ने लिया.

किवी बैट्समैन ने मुसकुराया

जतिंदर ने न्यूजीलैंड-इंडिया वनडे मैच के दौरान धुआंधार कीवी बल्लेबाज कोरी एंडरसन द्वारा लगाए गए एक शानदार छक्के पर ये शानदार कैच पकड़ा. जिसने उन्हें लखपति बना दिया. कैच लेने के बाद जतिंदर ने जमकर जश्न मनाया और उनके साथ बैठे बाकी फैंस ने भी. वहीं, कोरी एंडरसन ने भी अपने इस शॉट पर जतिंदर को कैच लेते देखा तो वो भी अपनी मुस्कान नहीं रोक सके. आखिर उनके एक शॉट ने किसी को लखपति जो बनाया था.

नई कार लूंगा

खबरों के मुताबिक जतिंदर के पूर्वज परिवार सालों पहले हैमिल्टन में जाकर बस गए थे. जतिंदर वहीं की एक यूनिवर्सिटी में मैनेंजमेंट स्टूडेंट हैं और एक स्थानीय क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलते हैं. मैच के बाद जतिंदर ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि वह शॉक्ड हैं और फिलहाल उन्हें नहीं पता कि इस पैसे को कैसे खर्च करेंगे, हां, उन्होंने एक नई गाड़ी खरीदने की इच्छा जरूर जाहिर की.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk