कानपुर। सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो काफी तहलका मचा रहा है। उस वीडियो को नाइजीरिया में एक फ्लाइट के अंदर से रिकॉर्ड किया गया है, उसमें न केवल एक आदमी को विंग पर चढ़ते हुए दिखाया जा रहा है बल्कि उसमें अंदर यात्रियों की चौंकाने वाली प्रतिक्रियाओं को भी साफ साफ देखा जा सकता है। डेली पोस्ट नाइजीरिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 जुलाई को इकेजा के मुर्तला मुहम्मद एयरपोर्ट (एमएमआईए) पर विचित्र घटना हुई। दरअसल, अजमन एयर फ्लाइट टेकऑफ की तैयारी कर रहा थी, तभी एक आदमी एयरपोर्ट के सभी नियमों को तोड़कर विंग पर चढ़ गया और फ्लाइट के एक इंजन में अपना हैंडबैग डाल दिया।

फ्लाइट की ओर तेजी से भागा
इसके बाद एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस अजीब घटना के दो वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर किया। अपने वीडियो पोस्ट के साथ ओरोनडैम ओट्टो ने लिखा, 'दोस्तों यह एक इमरजेंसी है। एक अज्ञात व्यक्ति की वजह से हम करीब 30 मिनट तक एमएमआईए के रनवे पर फंसे रहे, जो अपने एक बैग के साथ फ्लाइट के विंग पर चढ़ गया था। सुरक्षा नहीं दिखाई दे रही है और हर कोई घबरा रहा है।' उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि जब विमान रनवे पर से निकल रहा था तो वह आदमी दिखा। वह व्यक्ति पास की एक झाड़ी से फ्लाइट की ओर तेजी से भागा। जब पायलट ने उसे विमान की ओर दौड़ते हुए देखा, तो उसने फ्लाइट धीमी कर दी और इंजन को बंद कर दिया।

View this post on Instagram

Guys this is an emmergency o. For 30 minutes we have been stuck at the runway at MMIA by an unidentified man who ran to the aircraft with a bag. Security has not showed up and everyone is panicking. I have so many questions to ask but right now I can't even breathe. Pls share this to all relevant authorities. Dear Nigeria!!!!! Update: He has finally been apprehended and we've all disembarked from the flight. FAAN authorities showed up 23minutes into the scene but were scared to approach him. Security eventually shows up after 37mins. ______ How it happened!! So our flight was taxing on the runway and about taking off when this man shows up running towards the moving aircraft from the bush. The pilot and a few passengers spotted him running towards the aircraft and the pilot immediately slowed down and quickly put off the engine. The guy approaches the plane with gloves and starts walking around and under the aircraft holding a bag which he dropped inside the engine. Thanks to the Pilot of the Azman Airline for quickly observing and taking swift action.. I still have a million and one questions to ask cos anything could have gone wrong! Nigeria will work perfectly someday. This I know. 🇳🇬🇳🇬🇳🇬

A post shared by Amb. Otto Orondaam (@otto_orondaam) on Jul 19, 2019 at 2:24am PDT


सुर्खियों में है वीडियो
ओट्टो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी कि यह बहुत डरावना है, जबकि एक अन्य यूजर ने कहा, 'यह कैसे हुआ? यहां सुरक्षा की कमी है।' हालांकि, बाद में उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, उसने बताया कि वह घाना तक जाना चाहता था।

 

International News inextlive from World News Desk