सैटरडे नाइट बारादरी पुलिस स्टेशन एरिया में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मौत के गम में डिप्रेशन में आकर खुद को देसी तमंचे से गोली मारकर जान दे दी। मृतक ने सुसाइड करने से पहले हंसते-हंसते अपने बच्चों से मोबाइल में एक वीडियो रिकार्ड करवाया।

50 साल का संजय बारादरी पुलिस स्टेशन एरिया के एल-10/1 वीडियो कालोनी, हारूनगला में फैमिली के साथ रहता था। उसका पैतृक गांव हैदराबाद है। संजय के पिता आईपीएस थे। संजय कई साल पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में तैनात था। वहीं पुलिस डिपार्टमेंट में तैनात शीला से उसे प्यार हो गया। प्यार के बाद दोनों ने शादी कर ली। उसके बाद दोनों नौकरी छोडक़र बरेली आ गये।

यहां कई साल से दोनों कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे। दोनों को बरेली के सांसद प्रवीण सिंह ऐरन व उनकी पत्नी व मेयर सुप्रिया ऐरन बहुत मानते थे। दोनों प्रवीण सिंह ऐरन को भाई जी व सुप्रिया ऐरन को भाभी जी कहकर पुकारते थे। शीला सैनी बरेली डिस्ट्रिक्ट की एससी/एसटी प्रकोष्ठ की चैयरमेन और सफाई कर्मचारी आयोग की पीआरओ भी थी।

पत्नी को था कैंसर

लास्ट ईयर 28 नवंबर को शीला सैनी की कैंसर की बीमारी से डेथ हो गई। इसके बाद संजय गम में रहने लगा। डिप्रेशन ने उसे बूरी तरह अपने आगोश में ले लिया। संजय अपनी पत्नी शीला को बहुत प्यार करता था। अक्सर अपने बच्चों से बोलता था कि वह उनकी मां के पास चला जाएगा।

बार-बार कहने से बच्चे इस बात को हल्के में लेे-लेते थे। फ्राइडे नाइट वह अपने बेटे मोहित, रोहित और बेटी लॉडो व बुलबुल के साथ अपने कमरे में सोफे पर बैठकर बात कर रहा था। संजय ने अपने बच्चों से मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड करवाया, जिसमें उसने कई सारी बातें बोली। लॉस्ट में अपनी पत्नी के पास जाने की बात भी बच्चों से बोली।

देर रात किया सुसाइड

रात करीब एक बजे बच्चे सोने चले गये। सुबह करीब पांच बजे बच्चों ने उठकर देखा तो पाया कि उनके पिता ने खुद को कनपटी पर गोली मार रखी थी। बगल में देसी कट्टा भी पड़ा हुआ था। मामले की इंफॅारमेशन पुलिस को दी गई। पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद फैमिली को सौंप दिया। पुलिस ने मौके से मिले देसी कट्टे को कब्जे में ले लिया है।

क्या कहा वीडियो में

मेरे प्यारे बच्चों बुरी आदतों से दूर रहना। भाभी जी के संपर्क में रहना वो तुम्हारा ध्यान रखेंगी। घर पर जो भी आए उसका सम्मान करना। बिना पानी पिलाये घर से वापस न जाने देना। मुझे कुछ हो जाये तो घबराना नहीं। किसी से झगड़ा मत करना। मुझे तुम्हारी मां की याद आ रही है आओ उससे बात करते हैं। अपनी पत्नी की तस्वीर लिपट कर उसने कहा कि मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं।

सुसाइड करने से पहले संजय काफी खुश था। वह अपने बच्चों से पहले हंसकर बात कर रहा था। बड़ी बेटी लॉडो से वीडियो रिकार्ड करवाया। इसमें भाभी जी से संपर्क व अच्छी आदतें डालने के लिए कहा। रात करीब दो बजे खुद को गोली मार ली। पत्नी शीला की डेथ के बाद डिप्रेशन में था। देसी कटटा कहीं छुपाकर रखा था।

जगदीश चंद, संजय के साढ़ू

रात में सब साथ में बैठे थे। पापा काफी हंस रहे थे। उन्होंने एक वीडियो रिकार्ड करवाया जिसमें भाभी जी से संपर्क में रहने व अच्छी आदतें डालने के लिए बोला। रात में उन्होंने लॉस्ट टाइम देखने व फोटो खींचने के बारे में बोला था और कहा था कि वह उनकी मां के पास जा रहे हैं। वह पहले भी ऐसा कई बार कह चुके थे इसलिये हमने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। स़ुबह उठकर देखा तो पापा सोफे पर मृत पड़े थे।

मोहित, मृतक संजय का बड़ा बेटा