GORAKHPUR: खोराबार के बगहा बाबा मंदिर के पास बुलाकर सोमवार रात एक युवक को बदमाशों ने चाकुओं से गोद दिया। चाकू से कई वार होने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भेजा। बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचे युवक को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उसकी हालत चिंताजनक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

फोन कर बुलाया, फिर मारा चाकू

बेलघाट के मूल निवासी सूरज खोराबार के शिवाजी नगर में किराए का मकान लेकर रहता है। सूरज आरो प्लांट में काम करता था। वह अपनी मां के साथ शिवजी नगर में रहता है। सोमवार रात उसके मोबाइल पर एक फोन आया और फिर वह बगहा बाबा मंदिर के पास पहुंच गया। मां से उसने विकास नाम के शख्स के फोन करने की बात कहकर निकला था। मंदिर के पास पहुंचते ही विकास और उसके साथियों ने किसी बात पर नाराज होकर सूरज की पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने लात-घूसों के साथ ही चाकू से भी हमला कर लहूलुहान कर दिया। सूरज के सिर, पीठ और पेट में करीब छह से सात जगह चाकू के निशान है। घायल सूरज को मोहल्ले वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसकी मां घरों में चौका बर्तन करती हैं।