इस व्यक्ति का नाम ज़ाहिर नहीं किया गया है.

स्थानीय न्यूज़ एजेंसी क्योडो के अनुसार ये व्यक्ति डाइटीशियन बनना चाहता था, जिसके लिए उसने दक्षिण-पश्चिम जापान की फ़ुकोका महिला यूनिवर्सिटी में पढ़ने का आवेदन दिया था.

इस पूरे इलाक़े में यही एकमात्र सरकारी विश्वविद्यालय है जो ये कोर्स करवाता है. विश्वविद्यालय ने आवेदन स्वीकार नहीं किया जिसे इस व्यक्ति ने लिंग भेदभाव का मामला बताते हुए केस कर दिया है..

महिला विश्वविद्यालय पर पुरुष का मुकदमा

जापान के संविधान में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति के साथ लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए और हर किसी को शिक्षा का समान अधिकार है.

उन्होंने फ़ुकोका के ज़िला न्यायालय में दायर अपनी शिकायत में कहा है - ''अगर मेरा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाता है तो मेरे डाइटीशियन बनने की संभावना बेहद कम हो जाएगी.''

उनके वकील का कहना है - ''जापान में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी ने महिला विश्वविद्यालय की वैधानिकता को चुनौती दी है.''

Weird News inextlive from Odd News Desk