jamshedpur@inext.co.in
JAMSHEDPUR: मानगो-डिमना रोड स्थित आदर्शनगर निवासी पी उमेश राव (22) का शव मंगलवार को सुबह बोड़ाम पुलिस ने डिमना लेक से बरामद किया। लेक में किसी की लास पड़ी होने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने बोडाम पुलिस को दी थी। शव के पास से उसकी पल्सर बाइक भी पुलिस ने बरामद की है। बता दें कि युवक शनिवार की शाम को छह बजे बाइक लेकर घर से निकला था। रात में घर न आने पर भाई पी शरत राव ने उलीडीह टीओपी में भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद से पुलिस युवक की तलाश कर रही थी। युवक की तलास में भाई और साथियों ने डिमना लेक पर युवक की तलाश की थी। लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला था। उमेश तीन भाई और एक बहन हैं। वह भाइयों में दूसरे नंबर का था और साकची की एक कंपनी में काम करता था। पुलिस युवक की हत्या को खुदकुशी और मर्डर दोनों मानकर जांच पड़ताल कर रही हैं। युवक ने आत्महत्या की या उसका मर्डर किया गया इस बात की गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही सुलझेगी।

प्रेम प्रसंग है वजह
युवक की मौत के पीछे उसका प्रेम प्रसंग भी कारण माना जा रहा है। मृतक युवक के भाई ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात जब भाई घर वापस नही आया तब हमने उसकी खोजबीन की। जब हमने उसके फोन पर कॉल किया तो उसने बताया कि उसका मोबाइल घर में रखा हुआ है उसमें मेरा वाट्सएप मैसेज खोलकर चेक कर लेना। ये कहते हुए उसने फोन बंद कर लिया। मैंने घर में भाई का फोन खोजकर चेक किया जिसमें लिखा था कि गर्लफ्रेड़ से झगड़ा होने से परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहा है। भाई ने बताया कि 10 सितंबर की सुबह हम सभी लोग डिमना लेक गए। जहां पर उसकी बाइक लेक के पास खड़ी मिली। जिससे आशंका जताई जा रही है कि भाई ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की शंका के चलते गोताखोरों की मदद से सर्च कराया गया लेकिन कुछ नही मिला। मंगलवार को सुबह लेक से भाई की लाश बरामद की सूचना मिली।