- बजरडीहा में दुकान जाने से इंकार करने पर परिजनों की डांट से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर दी जान

- पुलिस के शव को कब्जे में लेने का मृतक के परिजनों ने किया विरोध

>varanasi@inext.co.in

VARANASI: भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा इलाके में दुकान जाने से इंकार करने पर परिजनों की फटकार से क्षुब्ध मो। अली (ख्ख् वर्ष) ने गुरुवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव बजरडीहा बाजार स्थित दुकान में लोहे के एंगल के सहारे लुंगी से लटका मिला।

रात को नहीं लौटा घर

बजरडीहा के मुर्गिया टोला के रहने वाले पीर मोहम्मद के पांच बेटों में दूसरे नंबर का मो। अली अपने भाइयों के साथ बाजार में नॉनवेज खानपान की दुकान लगाता था। गुरुवार की रात बड़े भाई ने दुकान पर जाने को कहा लेकिन मो। अली ने मन न होने की बात कहकर दुकान जाने से मना कर दिया। उसके इंकार करने पर बड़े भाई ने उसे जमकर डांटा और भला बुरा कहा। दुकान के प्रति लापरवाही की बात सुनते ही पिता ने भी मो। अली को डांटा और तुंरत दुकान जाने को कहा। बड़े भाई और पिता दोनों की डांट के बाद बड़े बोझिल मन से मो। अली दुकान चला गया और रात भर दुकान से घर नहीं लौटा। पूरी रात अली के घर न आने पर परिजनों ने सोचा कि वह दुकान में ही सो रहा होगा। इसलिए वे सभी बेफिक्र रहे। शुक्रवार सुबह भी जब वह काफी देर तक घर नहीं आया तो बड़े भाई व पिता दुकान पहुंचे। दुकान खोलकर दोनों अंदर घुसे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। दुकान के अंदर अली का शव लुंगी के सहारे लटक रहा था। ये देखते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेने लगी तो परिजनों ने विरोध शुरू कर दिया। परिजनों की मांग थी कि शव का पीएम न हो। आधे घंटे की किचकिच के बाद परिजनों ने शव को पुलिस के हवाले कर दिया।