केरल की रहने वाली है युवती
रिपोर्ट की मानें, तो केरल में रहने वाली 21 साल की युवती को उसके पति ने व्हॉट्सएप पर तलाक का मैसेज भेज दिया है। हालांकि पति विदेश में रहता है और युवती केरल के अलपुजा में रहकर डेंटल की पढ़ाई कर रही है। युवती का कहना है कि, उसकी अभी नई-नई शादी हुई थी और शादी के कुछ दिन बाद ही पति दुबई चला गया। तभी 3 हफ्ते बीतने के बाद उसने व्हॉट्सएप पर ट्रिपल तलाक का मैसेज भेज दिया।

दहेज में दी काफी रकम

युवती का कहना है कि, उसने दहेज में 10 लाख रुपये और 80 पौंड सोना दिया है। इसके बावजूद पति उससे तलाक लेना चाहता है। फिलहाल तलाक वाला मैसेज आते ही युवती अपनी पढ़ाई छोड़कर सीधे ससुराल रवाना हो गई। पति द्वारा इस बेतुकी हरकत से परेशान युवती ने कोट्टयम के 'वुमेन कमीशन अदालत' में कंप्लेन दर्ज करवाई है। जहां पर कमीशन ने नॉन रेसीडेंट केरल अफेयर को आदेश दिया है कि, वे जल्द से जल्द युवती के पति को ढूंढकर लाए। एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि, पति ने युवती से सिर्फ मजे लेने के लिए शादी की और बाद में विदेश भाग गया। फिलहाल व्हॉट्सएप पर ट्रिपल तलाक की यह पहली ऐसी घटना है।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk