ये बात सही है कि घर में ऑफिस होने से वर्क प्रेशर कम रहता है और आप अपनी कम्फर्टेबिलिटी के अकॉर्डिंग काम भी कर सकते हैं, लेकिन फिर भी ऑफिस का माहौल घर से काफी अलग होता है.  आर्किटेक्ट मयंक त्रिपाठी का कहना है, ‘ऑफिस का अरेंजमेंट करते समय सबसे पहले यह एनालाइज करना बेहद जरूरी है कि आप किस पर्पज से ऑफिस बना रहे हैं. जाहिर सी बात है कि ऑफिस में तमाम लोगों का आना-जाना लगा ही रहता है. ऐसे में स्पेस का खास ख्याल रखें. इसके अलावा ऑफिस और घर का एंट्रेंस अलग-अलग रखें तो बेहतर होगा.’

Choose a dedicated areaOffice at home

ऐसी जगह चुनें जहां फैमिली मेम्बर्स का आना-जाना कम हो. गेस्ट रूम या लिविंग रूम अच्छी च्वॉइस हो सकती है. हां, उनका एंट्रेंस घर के बाकी एरिया से अलग होनी चाहिए. ऐसा करने से आप अपने पर्सनल स्पेस को प्रोफेशनल स्पेस से अलग रख सकते हैं. ऑफिस का वॉशरूम भी घर के वॉशरूम से अलग होना चाहिए.

Balance workspace

होम ऑफिस का मतलब ये नहीं है कि आप एक टेबल, दो चेयर डालकर काम कर रहे हैं. अगर स्पेस कम भी है तो आप उस स्पेस को क्रिएटिवली यूज कर सकते हैं. फाइल्स वगैरह रखने के लिए मल्टी पर्पज रैक बनवा सकते हैं. आर्किटेक्ट मयंक त्रिपाठी बताते हैं, ‘ऑफिस और केबिन में अंतर होता है. ऑफिस में केबिन की तरह दो चेयर रखकर काम नहीं चलाया जा सकता है फिर भी अगर स्पेस कम है तो आप सेट्टी, सेंटर टेबल के साथ चेयर्स रख सकते हैं.’

Office interior & furnitureLight arrangement

ऑफिस में हाइड्रोजन लाइट या बहुत तेज रोशनी वाला लाइटिंग अरेंजमेंट यूज न करें. लाइट अरेंजमेंट सूदिंग होना चाहिए. वर्क स्पेस में डेस्क के ऊपर हैंगिंग लाइट लगवा सकते हैं. सीएफएल लगवा सकते हैं. किसी खास वॉल को हाइलाइट करना चाहते हैं तो वहां पर एक डाउनलाइट लगवा सकते हैं.

Office interiors

ऑफिस का इंटीरियर पूरे घर से अलग होना चाहिए. ऑफिस कर्टन घर में लगे कर्टन से अलग होने चाहिए. अलग कलर के ऑफिस कर्टन यूज करने से ऑफिस एरिया घर से अलग दिखेगा. घर में अगर ऑफिस खोलना चाहते हैं तो फर्नीचर्स को स्पेस के अकॉर्डिंग चुनें. बता रहे हैं इंटीरियर डिजाइनर आलोक जैन से घर पर ऑफिस खोलना चाहते हैं तो पोर्टेबल फर्नीचर खरीदें. रूम छोटा है तो कॉर्नर का यूज करें, जिससे क्लाइंट को बैठने की जगह मिलें.ऑफिस में डॉक्यूमेंट्स और कई जरूरत की चीजें को रखने के लिए ऐसी टेबल सेट को चुने जिसमें कैबनेट्स भी हों. फर्नीचर बहुत ही सिंपल होना चाहिए.