88% को चाहिए Govt job

दरअसल इस सर्वे ने चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं. प्राइवेट सेक्टर में काम के प्रेशर और जॉब श्योरिटी न होने की वजह से मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स भी अब इस सेक्टर से अपना मुंह मोड़ रहे हैं.

सर्वे में यह बात सामने आई है कि 88 परसेंट मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स अब गवर्नमेंट या पीएसयू जॉब में जाना चाहते हैं.

Job surety सबसे पहले

दरअसल इस बिगड़ते इकनॉमिक माहौल में हर किसी को जॉब श्योरटी चाहिए. एसोचैम के सर्वे के अनुसार अब मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स भी प्राइवेट कंपनियों की मोटी-मोटी सैलरी पैकेज की जगह सुकून की श्योरिटी वाली जॉब सर्च कर रहे हैं.

इनको पता है कि अगर गवर्नमेंट सेक्टर या पीएसयू में जॉब पक्की हो गई तो मार्केट की खराब हालत के बाद भी उनकी जॉब खतरे में नहीं होगी.   

दिल्ली वालों का दिल private job से हटा

जिन मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स का मन प्राइवेट सेक्टर से हटा है उसमें नेशनल कैपिटल दिल्ली सबसे ऊपर है. एसोचैम ने 'पीएसयू या केंद्र सरकार में नौकरी की तलाश' नाम से दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, अहमदाबाद, बंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, इंदौर, पटना, पुणे, चंडीगढ़ और देहरादून जैसे शहरों में यह सर्वे किया है.

इस सर्वे में दिल्ली के मैनेजमेंट टॉप पर रहे. उसके बाद मुंबई, अहमदाबाद, चंडीगढ़, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई का नाम था.

Business News inextlive from Business News Desk