कंस्ट्रक्शन का काम शुरू

हॉस्पिटल के बड़े से गार्डेन में काफी स्पेस है। उसी में बाकी ओपीडी का निर्माण किया जाएगा। बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम शुरू भी हो गया है। हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार कंस्ट्रक्शन शुरू करने से पहले बीएचयू में सॉयल टेस्टिंग कराई गई थी। जांच में कंस्ट्रक्शन प्लेस को बिल्कुल फिट माना गया। इसके बाद वहां से इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई। यह सही है कि एक ही रूम में कई डॉक्टर्स का साथ में बैठकर पेशेंट्स को देखना अनकम्फर्टेबल लगता है। नया बिल्डिंग बन जाने से बाकी के ओपीडी को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। वहां संबंधित इक्विपमेंट्स भी इंस्टॉल किये जाएंगे। इससे डॉक्टर्स के साथ ही पेशेंट्स को भी राहत मिलेगी।

"

प्लैन के हिसाब से नई बिल्डिंग में 24 ओपीडी रूम्स बनेंगे। हर स्पेशलिस्ट के लिए अलग रूम होगा। इसी के साथ संबंधित इक्विपमेंट्स भी रूम्स में इंस्टॉल किये जाएंगे। उम्मीद है कि यह जल्द से जल्द फंक्शन में आ जाएगा।

- वीके श्रीवास्तव, एसआईसी