फोटो-बीजेपी के नाम से

- हजारों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय कार्यालय में हुए शामिल

- पहले भी बीजेपी में रह चुके हैं मनिंदर पाल

Meerut : तमाम उतार चढ़ावों के बीच आखिर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह ने बीजेपी का दामन थाम ही लिया। मनिंदर सैंकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में पार्टी में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में सभी ने औपचारिक तौर पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही पार्टी के लिए काम करने की शपथ ली।

पार्टी छोड़ने का अफसोस

दरअसल पहले भी मनिंदर पाल बीजेपी से जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने पार्टी छोड़ने का अफसोस जताते हुए कहा कि बीजेपी गांव-गरीब खेत किसान की पार्टी है। उन्होंने पार्टी छोड़कर भूल की थी। अब वे नि:स्वार्थ होकर पार्टी के लिए काम करेंगे।

पार्टी के सिपाही

मनिंदर से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब वे पार्टी के सिपाही बन चुके हैं। इसलिए पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाया जाएगा। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि वह गुंडों की पार्टी है। उसमें अच्छे लोगों का कोई काम नहीं है।

प्रोफाइल

- एनयूएसआई से राजनीति की शुरुआत।

- बीजेपी से जिला पंचायत सदस्य।

- बसपा से जिला पंचायत अध्यक्ष।

- सरकार बदलने पर सपा में शामिल।

---

मनिंदर पाल सिंह मेरठ के बड़े नेता हैं, इनके साथ जनाधार है। पार्टी में जुड़ने से बेशक पार्टी मजबूत होगी। विधानसभा चुनाव में सभी भी भागेदारी की आवश्यकता है।

-शिवकुमार राणा, जिलाध्यक्ष, भाजपा