- नगर निगम से कई बार शिकायत के बाद भी नहीं सुधरे हालात

- बारिश में तो तालाब बन जाता है मोहल्ला

- नाली से नीची सड़कों का नहीं हो रहा निर्माण, फैल रही गंदगी

GORAKHPUR: बारिश होने से पहले ही मानिक नगर दक्षिणी दरगहिया टोला की सड़कें डूब गई हैं। नालियों से करीब एक फीट नीची यहां की सड़कों की मरम्मत 15 साल से नहीं हुई है। एक किमी लंबी सड़क दर्जनों जगह से टूटी हुई है। पानी भरे होने की वजह से लोगों ने यहां से आना-जाना ही कम कर दिया है। जिन लोगों ने ऐसी गलती की उनमें कुछ दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। सड़क से जुड़ी नाली भी कई जगहों पर टूट चुकी हैं जिससे पानी फैल जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम से कई बार शिकायत की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पार्षद से भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, पर वह हर बार केवल आश्वासन ही देते हैं।

15 साल से झेल रहे सांसत

वार्ड नंबर पांच मानिक नगर दक्षिणी दरगहिया टोला के निवासियों का कहना है कि सड़क में गड्ढे, टूटी नालियां और पानी लगने की समस्या से हम तंग आ चुके हैं। सामान्य दिनों में भी नालियों का बहाव रुकते ही सड़कें पूरी तरह डूब जाती हैं। जिसके चलते घर से निकलना तक दूभर हो जाता है। बारिश के दिनों में हालत बद से बदतर हो जाते हैं। सड़क पर जमा पानी घुटनों तक बढ़ जाता है और यदि तेज बारिश हुई तो पानी घरों तक में घुसने लगता है। नगर निगम को कई बार समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अधिकारियों ने सिवा टालने के और कुछ नहीं किया।