माणिक सरकार के पास 26 लाख रुपये की संपत्ति

त्रिपुरा में माणिक सरकार की सीपीएम 16 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है वहीं बीजेपी 35 सीटें लेकर राज्य में सरकार बनाने जा रही है। माणिक सरकार की ईमानदार और बेदाग छवि इस बार पार्टी को जीत नहीं दिला सकी। इस बार मोदी लहर में वे सत्ता से बाहर का रास्ता देखना पड़ रहा है। पिछले महीने एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच यानी एनईडब्ल्यू ने देश में माणिक सरकार को सबसे गरीब सीएम माना था। उनके पास सिर्फ 26 लाख रुपये की संपत्ति है। इतना ही नहीं उनके पास खुद का मोबइल नहीं है, न घर है और न ही कार। वे सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल नहीं करते।

देश का सबसे गरीब मुख्‍यमंत्री सत्‍ता से बाहर,जानें देश के सबसे गरीब 3 सीएम

दूसरे नंबर पर ममता बनर्जी सबसे गरीब सीएम

इसी सर्वे के अनुसार, माणिक सरकार के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश की दूसरी सबसे गरीब सीएम हैं। ममता के पास 30.45 लाख रुपये की संपत्ति है।

देश का सबसे गरीब मुख्‍यमंत्री सत्‍ता से बाहर,जानें देश के सबसे गरीब 3 सीएम

तीसरी सबसे गरीब जेएंडके की सीएम महबूबा

इसी सर्वे ने देश के तीसरे सबसे गरीब सीएम के रूप में महबूबा मुफ्ती के नाम का जिक्र किया है। वे जम्मू और कश्मीर की सीएम हैं। उनके पास कुल 55.96 लाख रुपये की संपत्ति है।

देश का सबसे गरीब मुख्‍यमंत्री सत्‍ता से बाहर,जानें देश के सबसे गरीब 3 सीएम

National News inextlive from India News Desk