कानपुर। भारत में रहने वाले करोड़ों हिंदू गाय को अपनी मां की तरह मानते हैं और उसकी पूजा करते हैं। बता दें कि भारत में एक ऐसी अनोखी गाय भी है, जिसका कद दुनिया में आम गाय की तुलना में बहुत छोटा है। जी हां, ये बात सुनकर आपको हैरानी जरूर हुई होगी लेकिन ऐसा है। दरअसल, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, दुनिया की सबसे छोटी गाय का नाम है मनिकयम। साधारण गाय की लंबाई करीब 4.7 से 5 फिट होती है और वजन करीब 313 किलोग्राम होता है लेकिन मनिकयम की हाइट सिर्फ 1.75 फीट है और वजन 40 किलो है। इसका मतलब यह है कि ये गाय बकरी से भी छोटी है।

गाँव के लिए एक वरदान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनिकयम नाम की यह सबसे छोटी गाय केरल के अथोल में रहने वाले बालकृष्णन नामबुकुड़ी के साथ उनके घर पर रहती है। बालकृष्णन का पूरा परिवार इस गाय की सेवा करता है। कुछ स्थानीय निवासी बताते हैं कि इस गाय को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं। एक इंटरव्यू में बालकृष्णन नामबुकुड़ी ने बताया था कि वे मनिकयम को तब अपने घर पर लेकर आए थे जब वह पैदा हुई थी। उन्होंने बताया कि पर्याप्त चारा देने और उचित देखभाल करने के बावजूद मनिकयम का कद आम गाय की तरह नहीं हुआ। खैर, कद छोटा होने के बावजूद मनिकयम किसी बिमारी का शिकार नहीं है। पूरा गांव कहता है कि इलाके में ऐसी अनोखी गाय का होना किसी वरदान से कम नहीं है।

आज उत्तर भारत के इन इलाकों में भारी बारिश के आसार, जानें अगले 24 घंटे तक के मौसम का हाल

National News inextlive from India News Desk