-कांग्रेस प्रवक्ता व सेंट्रल मिनिस्टर मनीष तिवारी मीडिया से हुए रूबरू

VARANASI: बीजेपी कैंडीडेट नरेंद्र मोदी के नॉमिनेशन जुलूस व रोड शो में शामिल आधे से ज्यादा लोग बाहरी थे। उन्हें आसपास के डिस्ट्रिक्ट से लाया गया था। इनमें लोकल पब्लिक बहुत कम रही। यह आरोप कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सेंट्रल मिनिस्टर मनीष तिवारी ने लगाया है। शुक्रवार को बनारस पहुंचे मनीष तिवारी ने मीडिया से कहा कि काशी की जनता इसका जवाब क्ख् मई को देगी। मीडिया को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस कैंडीडेट अजय राय के नॉमिनेशन जुलूस में अब तक सबसे अधिक लोकल लोग थे, पूरे शहर में इसको लेकर चर्चा है लेकिन मीडिया ने उसे ज्यादा तरजीह नहीं दी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रचार के बजाए वास्तविकता पर ज्यादा जोर होता है। विकास, एकता और भारत जोड़ो की नीति पर चुनाव मैदान में है जबकि भाजपा की संकीर्ण मानसिकता भारत तोड़ो की नीति पर चल रही है। बनारस की पब्लिक वोटिंग के दिन यह भी देखेगी कि बीजेपी सांसद ने क्या किया। यहां बाहरी बनाम स्थानीय की लड़ाई है। यदि बनारस के लोग विकास चाहते हैं तो उन्हें अजय राय का साथ देना होगा अन्यथा पिछली बार की तरह बाहरी आएंगे और चले जाएंगे। एक सवाल के जवाब में मनीष ने कहा कि वाराणसी के कांगे्रस कैंडीडेट पर भाजपा नेता अमित शाह की ओर से लगाए गए आरोप का जवाब अजय राय दे चुके हैं। राजनीति में अनर्गल आरोप लगते हैं लेकिन प्रमाणित नहीं हो पाते। बीजेपी ने बड़ी संख्या में अपराधियों को टिकट दे रखा है। इस दौरान एक सवाल के जवाब में कांग्रेस कैंडीडेट अजय राय ने कहा कि पब्लिक ने अवसर दिया तो लालबहादुर शास्त्री व पंडित कमलापति त्रिपाठी के सपनों के अनुसार बनारस का विकास होगा। वे वर्तमान सांसद की तरह सिटी से बाहर नहीं बल्कि यहीं रहेंगे।