-मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे नाविकों से डीएम की वार्ता विफल

-नहीं माने, न्यू ईयर पर नौका संचालन ठप रखने का किया ऐलान

गंगा में क्रूज संचालन का विरोध सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित समस्त मांझी समाज ने न्यू ईयर पर भी नौका संचालन ठप रखने का ऐलान किया है। हड़ताल के चौथे दिन सोमवार को आरपी घाट पर गरजे नाविकों ने फैसला लिया कि नए साल पर नौका संचालन नहीं किया जाएगा। आंदोलित नाविकों से वार्ता करने पहुंचे डीएम सुरेंद्र सिंह ने हड़ताल समाप्त करने की बात कही लेकिन नाविक अपनी शर्तो को लेकर मुखर रहे। लिहाजा डीएम की नाविकों से बात नहीं बन सकी। इस दौरान अन्य विभागीय अधिकारियों ने भी पहुंचकर मांझी समाज को मनाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं साल के आखिरी दिन गंगा में नौका विहार की चाहत लिए पहुंचे सैलानियों को मायूस होकर लौटना पड़ा। गंगा किनारे के अधिकतर होटल्स, गेस्ट हाउस में ठहरे सैलानी पहुंचे लेकिन उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। समस्त मांझी समाज के नाविकों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन को जारी रखेंगे।

मांगें पूरी होने तक स्ट्राइक

समस्त मांझी समाज के प्रमोद मांझी ने कहा कि नए साल पर हजारों की तादाद में सैलानी गंगा में नौका विहार करने पहुंचते हैं लेकिन जिला प्रशासन की लचर व्यवस्थाओं का नतीजा है कि नाविकों के हड़ताल करने से आर्थिक क्षति तो पहुंच ही रही है, साथ में पर्यटकों को भी निराशा हाथ लग रही है। न्यू ईयर के दिन समस्त मांझी समाज घाट पर नहीं बल्कि अपने घरों में रहेंगे।