वर्सेटाइल एक्टर नवाजउद्दीन सिद्दीकी, जो केतन मेहता की मूवी 'मांझी-द माउंटेन मैन' में दशरथ मांझी का रोल करते नजर आएंगे, का कहना है कि यह उनके करियर का सबसे टफ रोल है. यह मूवी 1960 के पीरियड पर बेस्ड है. यह एक सच्ची कहानी है जो बिहार के बैकड्रॉप पर है जहां एक आदमी अपनी वाइफ की याद में पहाड़ों के बीच से रास्ता बना देता है.

नवाज का कहना है, ‘यह एक टफ और पैशनेट लव स्टोरी है. मेंटली और फिजिकली, यह मेरे लिए अभी तक का सबसे टफ रोल रहा है. अपने प्यार के लिए पहाड़ों के बीच रास्ता बनाना और उसके लिए 22 सालों तक बिना थके मेहनत करना, यह सुनने में ही काफी टफ लगता है. इसपर मूवी बनाना और भी मुश्किल भरा काम है.’ इस मूवी में तिग्मांशू धूलिया, प्रशांत नारायण और राधिका आप्टे का भी इम्पॉर्टेंट रोल है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk