-जीतनराम मांझी बोले, नीतीश का दलित प्रेम दिखावा

क्कन्ञ्जहृन्: सीएम नीतीश कुमार का दलित प्रेम दिखावा है। चुनाव का समय नजदीक आते ही दलितों के प्रति पे्रम उमड़ने लगा है। यह बातें एक्स सीएम सह हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कही। उन्होंने कहा कि बिहार में 2017 तक एससी एक्ट के तहत 25943 केस पेंडिंग थे, जिसमें 1443 केस में फैसला आया। जो 5.56 परसेंट होता है। इसमें अब तक 89 को ही सजा हुई है जो मात्र .34 परसेंट है। उन्होंने कहा कि दलितों की एकजुटता को देखकर बिहार सरकार द्वारा 25 अप्रैल को एससी -एसटी निवारण एक्ट से संबंधित समस्याओं की समीक्षा एवं कुछ निर्देश दिए गए।

दानिश रिजवान का इस्तीफा

डॉ दानिश रिजवान ने शनिवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्हाेंने इस्तीफे का कारण व्यक्तिगत एवं पारिवारिक बताया। मांझी की प्रेस कांफ्रेंस के बाद दानिश ने मेल के माध्यम से अपना इस्तीफा मांझी को भेज दिया। उन्हाेंने कहा कि मांझी से किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। किसी दूसरी पार्टी में जाने की संभावना से भी इनकार किया।